Logo
HAU Scientists: हिसार में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और भोपाल के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा तैयार एटलस को कॉपीराइट दिया गया है। इसके लिए कुलपति प्रोफेसर बीआर कम्बोज ने टीम को दी बधाई दी है।

HKU Scientists: हिसार में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मृदा विज्ञान विभाग और भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल के वैज्ञानिकों की टीम ने अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत मिट्टी और पौधों में सूक्ष्म और माध्यमिक पोषक तत्वों और प्रदूषक तत्वों की शोध परियोजना में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) का उपयोग करके‘हरियाणा की मिट्टी में सूक्ष्म एवं गौण पोषक तत्वों का ताल्लुकवार स्तर' एटलस शीर्षक के अंतर्गत एटलस प्रकाशित करने पर रजिस्ट्रार ऑफ कॉपीराइट (इंडिया) द्वारा साहित्यिक श्रेणी के अंतर्गत कॉपीराइट प्रदान किया गया है।



विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने इस एटलस के प्रकाशन के लिए शोधकर्ताओं की पूरी टीम की प्रशंसा की और भविष्य में इस कार्य को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने बताया कि मिट्टी एक बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन है। संसार के समस्त जीवों का अस्तित्व और कल्याण मिट्टी के स्वास्थ्य से अभिभाज्य रूप से जुड़ा हुआ है। कृषि में अधिकतम उत्पादकता के लिए प्रयोग किए जाने वाले रसायन तथा असंतुलित उर्वरकों के प्रयोग में मिट्टी के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव डाला है।

जिसके परिणाम स्वरुप मिट्टी में प्रमुख पोषक तत्वों के साथ-साथ सूक्ष्म और गौण पोषक तत्वों की सांद्रता में काफी कमी हो गई है। जिसने कृषि उत्पादकता के साथ-साथ उपज की गुणवत्ता को प्रभावित किया है। सीमित प्राकृतिक संसाधनों की कमी के कारण बढ़ती जनसंख्या को पर्याप्त और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की मांग को पूरा करना एक प्रमुख वैश्विक चिंता बनी हुई है।

कुलपति ने एटलस के बारे में क्या बताया ?

कुलपति ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से सूक्ष्म और गौण पोषक तत्वों की कमी ने वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं और अन्य किसान हितधारकों का ध्यान उनके प्रबंधन की ओर आकर्षित किया है। गुणवत्ता युक्त फसल उत्पादन तथा औसत तत्वों के उचित प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र की पहचान हेतु हरियाणा राज्य की मिट्टी में ब्लॉक स्तर पर सूक्ष्म और गौण पोषक तत्वों के पर्याप्त या कमी वाले क्षेत्र की पहचान कर उनका एटलस के माध्यम से चित्रण करना बहुत महत्वपूर्ण व सराहनीय कार्य है।

इस एटलस में प्रत्येक (सूक्ष्म और गौण) पोषक तत्व की उपलब्धता स्थिति को ताल्लुकवार मानचित्र पर अलग-अलग रंग भिन्नताओं के साथ अलग-अलग श्रेणियां में दिखाए जाने से उन क्षेत्रों के बेहतर दृश्यांकन में मदद मिलेगी, जिन पर किसी तत्व विशेष की कमी के कारण अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। इस एटलस के प्रशासन से हरियाणा के सभी जिलों में सूक्ष्म और गौण पोषक तत्वों की स्थिति का पता चलेगा तथा एटलस में दी गई जानकारी शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों, विस्तार शिक्षा अधिकारियों, नीति निर्माता, कृषक समुदाय, छात्रों और अन्य हित धारकों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।

Also Read:  गुरुग्राम में 300 घरों के काटे जाएंगे पानी-सीवर कनेक्शन, कब्जा सर्टिफिकेट भी होगा रद्द

एटलस को तैयार करने में किन वैज्ञानिकों ने निभाई अहम भूमिका

इस एटलस को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बुक नंबर (आईंएसबीएन) व विश्वविद्यालय प्रकाशन नंबर (यूपीएन)के साथ प्रकाशित करने के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से डॉक्टर रोहतास कुमार, डॉक्टर पीएस सांगवान, डॉक्टर आरएस मलिक, डॉक्टर हरेंद्र कुमार यादव, प्रोफेसर बीआर कम्बोज तथा भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल की ओर से प्रोफेसर अरविंद कुमार शुक्ला, डॉक्टर संजीव कुमार बेहेरा, डॉक्टर राहुल मिश्रा, विमल शुक्ला, योगेश  सिकनिया, क्षितिज तिवारी एवं डॉक्टर एसपी दत्ता का प्रमुख योगदान रहा। इस अवसर पर ओएसडी डॉक्टर अतुल ढींगड़ा, अनुसंधान निदेशक डॉक्टर राजबीर गर्ग, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर एसके पाहुजा, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, एसवीसी कपिल अरोड़ा व कार्यवाहक विभागाध्यक्ष डॉक्टर दिनेश तोमर उपस्थित रहे।

Also Read: किसानों की बड़ी मांग होगी पूरी, 10 बड़ी कृषि मशीनों पर 60 करोड़ जीएसटी में छूट की सीएम सैनी ने की केंद्र से मांग

5379487