Logo
हरियाणा के जींद और यमुनानगर में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगों ने फर्जीवाड़े का शातिराना जाल बुना। साढ़े 7 लाख रुपये लेकर स्वास्थ्यकर्मी और उसके दोस्त ने युवक की ट्रेनिंग करवाई और फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया। बाद में ज्वाइनिंग न होने पर फर्जीवाड़े का पता चला। अब पुलिस ने केस दर्ज किया है।

जींद। सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर साढ़े 7 लाख रुपये हड़पने पर शहर थाना नरवाना पुलिस ने स्वास्थ्यकर्मी समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने युवक की ट्रेनिंग तक करवाकर फर्जी ऑफर लेटर थमा दिया, लेकिन ज्वाइनिंग नहीं मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

योगा परिषद में नौकरी दिलवाने का किया वादा

यमुनानगर के गांव बिलासपुर निवासी हर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह निजी अस्पताल मे पीआरओ के पद का कार्यरत है। इसके चलते आसपास के अस्पतालों में आरएमओ से मिलता रहता है। उसी दौरान उसकी मुलाकात गांव मुगलवाली सरकारी अस्पताल में कार्यरत कलौदा निवासी एमपीएचडब्ल्यू प्रवीन कैत से हुई। उसने अर्ध सरकारी नौकरी के बारे में बताया और गांव बद्दोवाला निवासी सुखविंद्र से मिलवाया। जिस पर उसने अपने भाई हर्षित को नौकरी लगवाने के लिए कहा। इसकी एवज में आरोपितों ने साढ़े सात लाख रुपये की डिमांड की। आरोपितों ने बताया कि उसके भाई  की सर्व खेल और योगा विकास परिषद में नौकरी की बात तय हो गई।

भरोसा जीतने के लिए पत्नी के नाम का दिया चेक

सिक्योरटी के नाम पर आरोपी सुखविंद्र ने अपनी पत्नी के नाम से चेक दे दिया। काम न होने पर चेक लगाकर राशि वापस लेने की बात कही थी। इसके बाद उसने प्रवीन के खाते में रुपये डलवा दिए। फार्म भरवाने के बाद रोल नंबर भी आ गया। परीक्षा के लिए नरवाना हिसार रोड के कॉलेज में उसके भाई को बुलाया गया। ट्रेनिंग भी दी गई। उसके भाई के सभी दस्तावेज भी आरोपितों ने ले लिए। इसके बाद बकाया रुपये और आरोपितों को दे दिए गए। जिसके बाद हर्षित के पास ऑफर लेटर आया, जिसमें साढ़े दस हजार रुपये सैलरी लिखी गई थी। बावजूद इसके उसके भाई हर्षित को नौकरी नहीं मिली। 

नौकरी मिली न दस्तावेज और रुपये वापस किए

जब आरोपियों से रुपये तथा हर्षित के दस्तावेज वापस मांगे तो आरोपितों ने उन्हें लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना नरवाना पुलिस ने हर्ष की शिकायत पर प्रवीन कैत तथा सुखविंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
 

jindal steel jindal logo
5379487