Logo
हरियाणा के सोनीपत में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पर ऑफिस में घुसकर 15-20 लोगों ने हमला बोल दिया और उनका सिर फोड़ दिया। आरोप है कि प्राचीन राम मंदिर के पास अवैध मीट की दुकानों का विरोध करने पर यह हमला किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंदिर के पास मीट की दुकानों का विरोध :  विश्व हिंदू परिषद के सदस्य ने राम मंदिर के पास मीट की अवैध दुकानों का विरोध किया तो उनके कार्यालय में घुसकर 15-20 लोगों ने लोहे की राड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए। घायल ने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

100 साल पुराना राम मंदिर, श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत

एटलस रोड कार्यालय निवासी प्रदीप दहिया ने बताया कि वह विश्व हिंदू परिषद के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि यहां आसपास मीट की अवैध दुकानें खुल गई हैं। यहां सड़क पर काउंटर लगाए जाते हैं, जिससे जाम लगता है। वहीं, जानवरों के अपशिष्ट फेंकने से आसपास गंदगी फैलती है और दुर्गंध बनी रहती है। यहां पास में ही करीब 100 साल पुराना राम मंदिर है। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती हैं। इसको लेकर क्षेत्रवासियों ने उपायुक्त को भी शिकायत की थी। संगठन की ओर से उनको भी निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसको लेकर वह कई बार फोटो खिंचकर प्रशासन को भेज चुके हैं। इसी की रंजिश को लेकर उनको लगातार धमकाया जा रहा था। 

लोहे की राड और डंडों से किया हमला

प्रदीप दहिया ने बताया कि रविवार रात को वह अपने दोस्त अनिल के साथ कार्यालय पर मौजूद थे। इसी दौरान हाथों में लोहे की राड और डंडे लिए 15-20 युवक उनके कार्यालय में घुस आए। उन्होंने आते ही उन्हें पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग आए तो आरोपित भाग गए। प्रदीप का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि उन पर हमला करने वाले युवक ईदगाह कॉलोनी के रहने वाले हैं, लेकिन वह किसी को नहीं जानते। प्रदीप ने मामले से पुलिस को अवगत कराया है।

डीसी के आदेशों का भी नहीं हुआ कोई असर

दहिया ने बताया कि करीब एक महीने पहले क्षेत्र में सीवर लाइन ब्लॉक होने पर लोगों के विरोध के बाद उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार जायजा लेने पहुंचे थे। उस वक्त लोगों ने बताया था कि रोहतक रोड फ्लाईओवर के नीचे अवैध मीट की दुकानें चल रही हैं। दुकानदार कचरे को सीवर में डालते हैं, जिससे चूहों की संख्या बढ़ी है और उन्होंने सीवरेज लाइन को नुकसान पहुंचाया है। उपायुक्त की तरफ से अवैध दुकानों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए थे। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि कार्यालय में मारपीट की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर पहुंची, लेकिन कोई मिला नहीं था। अभी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : भिवानी में ज्वेलर का अपहरण : रातभर टॉर्चर कर तोड़ी अंगुलियां, खाता भी ऑनलाइन किया खाली, चकमा देकर भागा

jindal steel jindal logo
5379487