Logo
Assembly Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आज सोमवार को बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता अपना नामांकन भरने पहुंचे।  

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर 5 सितंबर से शुरू नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अभी तक 52 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। वहीं, आज सोमवार को अधिक से अधिक संख्या में उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचेंगे। भाजपा के नौ उम्मीदवार और कांग्रेस के चार उम्मीदवार भी आज अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इसके अलावा कई नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

बीजेपी और कांग्रेस से ये भरेंगे नामांकन

बीजेपी की ओर से आज सोमवार को अंबाला में असीम गोयल के नामांकन में सीएम नायब सैनी मौजूद रहेंगे। समालखा में मनमोहन भड़ाना के नामांकन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शामिल होंगे। सफीदों सीट से रामकुमार गौतम के नामांकन के दौरान पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, उचाना कला में देवेन्द्र अत्री और रतिया में सुनीता दुग्गल के नामांकन के दौरान प्रदेशाध्यक्ष शामिल होंगे।

Also Read: पहली बार गठबंधन बना मजबूरी,  हरियाणा में कोई भी पार्टी अकेले चुनाव लड़ना नहीं चाहती

इनके अलावा बीजेपी उम्मीदवार नलवा से रणधीर पनिहार,  रेवाड़ी सीट से लक्ष्मण यादव, तिगांव से राजेश नागर और फरीदाबाद से विपुल गोयल अपना नामांकन भरने वाले हैं। वहीं, कांग्रेस से पलवल से करण दलाल, गन्नौर से कुलदीप शर्मा,  रेवाड़ी से चिरंजीव राव और महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगे और इन चारों में नामांकन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल होंगे।

राव दान सिंह ने किया नामांकन

वहीं, आज महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह ने अपना  नामांकन पत्र भरा। आज इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नामांकन में शामिल होने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए। आदमपुर सीट से भव्य बिश्नोई ने भी अपना नमांकन भर दिया है। 

5379487