Captain Abhimanyu: नारनौंद में बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने मतदान के दिन अपनी मां का आशीर्वाद लेकर वोट डाला। इस मौके पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा के लोगों का और मां का आशीर्वाद मेरे साथ है। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। कैप्टन अभिमन्यु ने जनता से अपील की कि वह अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करें ताकि प्रदेश में सुख और समृद्धि की सरकार बन सके।
परिवार के साथ वोटिंग
कैप्टन अभिमन्यु के साथ उनकी पत्नी एकता सिंधु और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया। उन्होंने कहा कि तीसरी बार प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनेगी, जो राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। कैप्टन अभिमन्यु ने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने से रोजगार और विकास के अवसर बढ़ेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी पर साधा निशाना
कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ पर कटाक्ष करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वह जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस की नेत्री के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर भी उनकी निंदा की। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की चालों से अच्छी तरह वाकिफ है और इस बार कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाएगी। कैप्टन अभिमन्यु ने अशोक तंवर पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह प्रवासी बने हुए हैं। तंवर पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जहां उनका मन नहीं लगता, वहां से वे दूसरी जगह चले जाते हैं। अभिमन्यु ने दावा किया कि बीजेपी ही प्रदेश को स्थाई और मजबूत सरकार दे सकती है।
डबल इंजन सरकार बनने की उम्मीद
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो उनके कार्यकाल में रोजगार के अवसरों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी को कम करना मेरी प्राथमिकता होगी, ताकि प्रदेश के युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सके और उनके जीवन में सुधार हो। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अब तक का इतिहास रहा है कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र में होती है, वही पार्टी प्रदेश में भी सरकार बनाती है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी बीजेपी प्रदेश में जीत दर्ज करेगी और राज्य को प्रगति के मार्ग पर ले जाएगी।