Logo
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2024 में संचालित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट,  अंक सुधार, पूर्ण विषयों की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 39.57 फीसदी रहा है।

Bhiwani: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2024 में संचालित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट, अंक सुधार, पूर्ण विषयों की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 39.57 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट, अंक सुधार, पूर्ण विषयों की परीक्षा में प्रविष्ट हुए 7,542 परीक्षार्थियों में से 2,984 उत्तीर्ण हुए व 4,221 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट और 337 परीक्षार्थियों का परिणाम अनुत्तीर्ण रहा है।

जुलाई में आयोजित की गई थी परीक्षा

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. यादव ने बताया कि परीक्षा प्रदेशभर में 28 परीक्षा केन्द्रों पर 04 से 11 जुलाई तक संचालित करवाई गई थी, जिसमें 7,542 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत सैकेण्डरी की परीक्षा दो बार लेने का निर्णय लिया गया था। इसी के तहत जिन परीक्षार्थियों का परिणाम मार्च-2024 की परीक्षा में Essential Repeat/Eligible for improvement of Performance रहा या जिन परीक्षार्थियों द्वारा अंक सुधार की परीक्षा दी जानी थी अथवा ऐसे परीक्षार्थी जो किन्हीं कारणों से परीक्षा में प्रविष्ट होने से वंचित रह गए थे, ऐसे परीक्षार्थियों को प्रथम बार जुलाई-2024 में सैकेण्डरी की परीक्षा देने का मौका दिया गया था।

उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए 20 दिन में करें आवेदन

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है, वह अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच, पुनर्मूल्यांकन के लिए निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए पूरी सावधानी बरती है।

5379487