Logo
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में कैबिनेट बैठक के बाद सीएम नायब सैनी ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी दी।

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में आज गुरुवार को सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी। इस के समाप्त होने के बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में कई मुद्दों लेकर फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में कच्चे कर्मचारियों को लेकर एक एक्ट लाया गया है, जिसके तहत उनकी सेवा को सुरक्षित किया जाएगा। आउटसोर्स और एचकेआरएन के द्वारा नौकरी पर लगे 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को इसका फायदा होगा।

सीएम ने कहा कि सभी कर्मचारियों को पे स्केल का बेसिक वेतन मिलेगा। सालाना वेतन वृद्धि का लाभ भी कच्चे कर्मचारियों को सरकार की इस पॉलिसी के तहत दिया जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने यह भी स्पष्ट किया  कि राज्य सरकार जो पॉलिसी ला रही है, उसमें 50 हजार रुपये से अधिक वेतन लेने वाले कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया। सीएम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अगस्त को फिर से कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।

किसानों को लेकर लिया गया फैसला

-हरियाणा सरकार चालू खरीफ की फसल पर बोनस देगी।

-इसके साथ ही एक एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को भी बोनस दिया जाएगा।

-इस बोनस में किसानों को प्रति एकड़ हिसाब से  2000 रुपये दिए जाएगे।  

-बोनस के लिए किसानों को अपना पंजीकरण अनिवार्य किया गया है।

-इसके लिए 5 अगस्त तक किसान अपनी फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर ऑनलाइल करवा करते हैं।

इन शर्तों को हटाने का लिया गया निर्णय

-मीडिया कर्मी मासिक पेंशन की शर्तों में दो शर्तों को हटाने पर लगे मुहर।

-परिवार के केवल एक सदस्य कोई पेंशन के देने का प्रावधान को हटाया गया

Also Read: आढ़तियों को सीएम की बड़ी सौगात, धान की आढ़त में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि 

-हरियाणा में अब परिवार के दोनों पत्रकारों को मिलेगी 15000 पेंशन। यानी कि दोनों पत्नी काम करते हैं तो दोनों को पेंशन दी जाएगी।

-मीडियाकर्मी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने पर पेंशन में आने वाले दिक्कत को समाप्त कर दिया गया। 

5379487