Logo
Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में ग्रुप C और ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए CET एग्जाम की तारीख तय की गई है। इसके अलावा HSSC ने अधिकारियों के निर्देश भी दिए हैं।

Haryana CET Exam 2025:  हरियाणा में ग्रुप C और ग्रुप D की पोस्ट पर भर्ती के लिए  कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) लाखों युवाओं का इंतजार अब खत्म हो जाएगा। हिसार जिला उपायुक्त (DC) द्वारा अफसरों को भेजा गया लेटर वायरल हो गया है। लेटर में CET एग्जाम इसी साल अप्रैल में होने की संभावना जताई गई है। सीएम नायब सिंह सैनी ने भी हाईकोर्ट में दावा किया था कि CET की परीक्षा दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। लेकिन अब यह परीक्षा 2025 अप्रैल में होने की संभावना जताई गई है।

परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार करने के आदेश दिए

लेटर में बताया गया है कि HSSC के सदस्य साधुराम जाखड़ की अध्यक्षता में CET परीक्षा की तैयारियों को लेकर 28 जनवरी को एक बैठक की गई थी। बैठक में चर्चा की गई थी कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के बाद अप्रैल में ग्रुप  C और ग्रुप D के लिए CET का एग्जाम कराया जाएगा। इसके तहत हिसार में परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बैठक में फैसला लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय, NIT, पॉलिटेक्निक, ITI और B.Ed कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है। एग्जाम सेंटर को भीड़ वाली जगह से दूर रखा जाएगा। क्लास में बिजली, डेस्क और रोल नंबर डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा हर क्लास में केवल 24 स्टूडेंट्स बैठेंगे।

Also Read: हरियाणा के 7वीं कक्षा के छात्र ने किया बड़ा कारनामा, आरआईएमसी देहरादून में हुआ सेलेक्शन

HSSC ने स्टूडेंट्स को दी सलाह

परीक्षा के दिन स्टूडेंट्स को अपना ID कार्ड ड्यूटी स्टाफ को दिखाना जरूरी है। क्लास में पढ़ाई से जुड़ी जानकारी को डेस्क, दीवार या बोर्ड पर लिखने पर स्टूडेंट के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर बदलने का अवसर नहीं मिलेगा। परीक्षा सेंटर पर CCTV की व्यवस्था की जाएगी। किसी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से परीक्षा केंद्रों का चयन, सुरक्षा व्यवस्था और निष्पक्ष परीक्षा संचालन के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं। HSSC ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वह एग्जाम से जुड़े तमाम अपडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करते रहें। 

Also Read: हरियाणा में युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, सरकार ने CET परीक्षा के लिए दी मंजूरी, एग्जाम की तारीख भी जारी

jindal steel jindal logo
5379487