CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज यानी 4 फरवरी मंगलवार को कैबिनेट बैठक की है। बैठक के बाद सीएम सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पाइडरमैन की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने देश व हरियाणा में विकास का जाल बिछाने का काम किया है। सीएम सैनी ने कहा कि पीएम मोदी लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाना चाहते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम सैनी ने केंद्रीय बजट और रेल बजट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
केंद्रीय बजट सबके विकास का बजट- सीएम सैनी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त सीएम ने कहा कि, 'देश के प्रधानमंत्री ने केंद्रीय बजट में आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया है।' उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में देश के हर वर्ग का विकास हुआ है। केंद्रीय बजट के लिए सीएम सैनी ने कहा कि यह सबके विकास का बजट है। उन्होने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ये विपक्ष को नहीं दिखेगा, क्योंकि उसने मोटा चश्मा पहना हुआ है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेल बजट के लिए सीएम सैनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का भी आभार व्यक्त किया है। सीएम सैनी ने कहा कि रेल बजट से हरियाणा के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूती मिलेगी। सीएम सैनी ने कहा कि बजट में इस बार प्रदेश में रेलवे के क्षेत्र के विकास के लिए 3416 करोड़ रुपए राशि देने का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री की तरफ से इस बार बजट में 11 गुना पैसा बढ़ाकर दिया गया है। अब तक प्रदेश में 823 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का काम पूरा किया गया है।
पीएम मोदी के लक्ष्य को मिलेगी मजबूती- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बजट से पीएम के लक्ष्य को मजबूता मिलेगी। सीएम सैनी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग को इस बजट से बड़ी राहत दी गई है। 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा सीएम सैनी ने केंद्रीय बजट को किसानों के हित वाला बताया। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट को भी बढ़ा दिया गया है।
Also Read: मुझे सीएम नहीं बनना, मेरा मंत्री पद छीनना है तो छीन लें, मेरी विधायकी कोई नहीं छीन सकता विज
बजट सत्र की तारीख तय की जाएंगी- सीएम सैनी
केंद्रीय बजट में MSME उद्यमियों को भी राहत दी गई है। सीएम सैनी ने कहा, 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताता हूं, कि उन्होंने देश में खिलौना निर्माण के उद्योग को बढ़ावा देने का बजट में फैसला किया है।' प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम सैनी ने कहा कि, आज कैबिनेट बैठक में तय किया गया है कि सुविधा को ध्यान में रखते हुए बजट सत्र की तारीख तय की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान कार्ड से आज गरीब लोगों को लाभ मिल रहा है। इससे 19 से 20 लाख लोगों को योजना का लाभ मिला है। आयुष्मान के तहत आज अस्पतालों को पैसा दिया जा रहा है।
Also Read: हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में फ्री पढ़ेंगे बच्चे, नायब सैनी सरकार ने जारी किए 33.545 करोड़ रुपये, जानें किसे मिलेगा फायदा