Logo
Haryana Train Coach: हरियाणा से होकर चलने वाली 20 ट्रेनों में 44 कोच जोड़े गए हैं। फेस्टिव सीजन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

Haryana Train Coach: फेस्टिव सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा से होकर चलने वाली 20 ट्रेनों में कोच बढ़ाने का फैसला किया है। इन 20 ट्रेनों में 44 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं। ताकि फेस्टिव सीजन में यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।

फेस्टिव सीजन में इन ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 अगस्त तक और दिल्ली सराय से 3 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 सेकेंड एसी, 1 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी कैटेगरी में डिब्बे बढ़ाए गए।  

गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 31 अगस्त और उदयपुर सिटी से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1 सेकंड एसी, 1 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी कैटेगरी में डिब्बे बढ़ाए गए।

गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 7 से 28 अगस्त तक और कोयम्बटूर से 10 से 31 अगस्त तक 1 सेकंड एसी व 1 थर्ड एसी कैटेगरी में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 अगस्त तक और अमृतसर से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 2 द्वितीय शयनयान डिब्बे बढ़ाए गए।

गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 अगस्त तक तथा अमृतसर से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 2 द्वितीय शयनयान कैटेगरी में डिब्बे बढ़ाए गए।

गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन में उदयपुर सिटी से 3 से 31 अगस्त तक एवं न्यूजलपाईगुडी से 5 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 थर्ड एसी इकोनॉमी कैटेगरी में डिब्बे बढ़ाए गए।

गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जनशताब्दी ट्रेन में 2 से 31 अगस्त तक 2 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान कैटेगरी में डिब्बे बढ़ाए गए।

गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 से 31 अगस्त तक तथा दिल्ली कैंट से 3 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान कैटेगरी में डिब्बे बढ़ाए गए।

 गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन में दिल्ली कैंट से 2 अगस्त से 1 सितंबर और बठिंडा से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे बढ़ाए गए।

गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से 31 अगस्त तक और दिल्ली से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण डिब्बे बढ़ाए गए।

गाड़ी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 1 से 31 अगस्त तक और बठिंडा से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण कैटेगरी में डिब्बे बढ़ाए गए।

गाड़ी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी ट्रेन में भिवानी से 1 से 31 अगस्त तक और मथुरा से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1 साधारण डिब्बे बढ़ाए गए। 

गाड़ी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी ट्रेन में 3 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 साधारण कैटेगरी डिब्बे बढ़ाए गए।

गाड़ी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी ट्रेन में 4 अगस्त से 3 सितंबर तक साधारण कैटेगरी में डिब्बे बढ़ाए गए।

गाड़ी संख्या 14888/14887, बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन में बाड़मेर से दिनांक 1 से 31 अगस्त तक और ऋषिकेश से 3 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 द्वितीय और डिब्बे बढ़ाए गए।

गाड़ी संख्या 14816/14815, ऋषिकेश -श्रीगंगानगर-ऋषिकेश ट्रेन में ऋषिकेश से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक और श्रीगंगानगर से 3 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान कैटेगरी में डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

Also Read: गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर भारी जाम, 9 किलोमीटर तक लगी गाड़ियों की लाइन, लोगों को करना पड़ा घंटों इंतजार

गाड़ी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अंबाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 1 से 31 अगस्त तक 5 साधारण डिब्बे बढ़ाए गए।

गाड़ी संख्या 14715/14716, हिसार-जयपुर-हिसार ट्रेन में हिसार से 1 से 31 अगस्त तक और जयपुर से 4 अगस्त से 4 सितंबर तक 2 द्वितीय साधारण डिब्बे बढ़ाए गए।

गाड़ी संख्या 14734/14733, जयपुर-बठिंडा-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक एवं बठिंडा से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक डिब्बे बढ़ाए गए।

गाड़ी संख्या 04704/04703, जयपुर-बठिंडा-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 3 अगस्त से 2 सितंबर तक एवं बठिंडा से 4 अगस्त से 3 सितंबर तक 2 द्वितीय साधारण कैटेगरी में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

5379487