Logo
Haryana Education Department: हरियाणा में यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए एक बार फिर से दाखिला पोर्टल खोल दिया है। स्टूडेंट्स 14 अगस्त तक यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Haryana Education Department: हरियाणा में एक बार फिर से अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए मौका मिल रहा है। दरअसल अंडर ग्रेजुएशन कोर्स की सीटों को भरने के लिए एजुकेशन विभाग ने हरियाणा के विभिन्न कॉलेज के लिए दाखिला पोर्टल फिर से खोल दिया है, जो स्टूडेंट्स पहले दाखिला नही ले पाए थे, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। 14 अगस्त तक अब ओपन फिजिकल काउंसिलिंग के जरिये सीटें भरी जाएंगी।

फिर ऑपन हुआ दाखिला पोर्टल

दरअसल जून महीने में प्रदेश भर में 345 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए थे। इसके बाद 2 मेरिट लिस्ट जारी किए गए थे। इसके बाद ओपन फिजिकल काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन इसके बाद भी कालेजों में 20 प्रतिशत सीटें खाली पड़ी हैं। यूजी कोर्स में एडमिशन 30 जुलाई को ही बंद हो गए थे और रेगुलर कक्षाएं भी शुरू हो गई थी। लेकिन कुछ कॉलेजों ने मांग की है कि एक बार फिर से दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि खाली सीटों को भरी जा सके। इसके बाद हायर एजुकेशन विभाग द्वारा दोबारा से पोर्टल खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। अब स्टूडेंट्स के पास अप्लाई करने के लिए 14 अगस्त तक समय है। इसमें प्रतिदिन कालेज स्तर पर ओपन फिजिकल काउंसिलिंग होगी और सीटें भरी जाएंगी।

इन कोर्स में कर सकते हैं आवेदन

बीए -21, बीए मेजर इंग्लिश -10, बीए मेजर जियोग्राफी -03, बीए मेजर हिस्ट्री -05, बीबीए -07, बीसीए -07, बीकॉम -95, बीएससी फिजिकल साइंस -162, बीएससी लाइफ साइंस -43 जैसे विभिन्न कोर्सो में जींद के कॉलेज में सीटें खाली पड़े हैं। स्टूडेंट्स एक बार फिर से इन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा हरियाणा के सफीदों जिले के कॉलेज में बीए -103, बीकॉम -102, बीए इंग्लिश ऑनर्स -29, बीएससी फिजिकल साइंस -74, बीएससी लाइफ साइंस -24 जैसे कोर्स में सीटें खाली हैं। 14 अगस्त तक  स्टूडेंट्स इन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

Also Read: हरियाणा में वोट बनवाने का आखिरी मौका, ऐसे जुडवाएं वोटर लिस्ट में अपना नाम

एक बार फिर से मिल रहा है मौका

जींद के राजकीय कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सत्यवान मालिक का कहना है कि कुछ कॉलेजों द्वारा दोबारा से दाखिला पोर्टल खोलने की डिमांड भेजी गई थी, जिसके बाद अब दोबारा से पोर्टल खोला गया है। जो भी विद्यार्थी अभी तक दाखिला नहीं ले पाए हैं, वह समय रहते दाखिला ले सकते हैं।

5379487