Logo
Haryana ICCC Project: हरियाणा के 7 जिलों पर आईसीसीसी प्रोजेक्ट के तहत CCTV से निगरानी रखी जाएगी। इस प्रोजेक्ट से आमजन की सुविधाओं और उनकी सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

Haryana ICCC Project: हरियाणा के एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 7 जिलों पर CCTV से निगरानी रखी जाएगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से बैठक का आयोजन भी किया गया है। इसमें सभी सात जिलों के अधिकारी और इंजीनियर शामिल होंगे। बैठक का आयोजन 20 जनवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में किया जाएगा।

बैठक में तैयार करेंगे डीपीआर

एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के सात जिलों अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, रोहतक और हिसार को शामिल किया गया है। 20 जनवरी को आयोजित बैठक में इन शहरों के अधिकारियों और इंजिनियर्स  को चंडीगढ़ के ICCC सेंटर के कमांड रूम से लेकर लोकेशन की स्थिति के बारे में समझाया जाएगा।

इसके अलावा बैठक में अधिकारियों और इंजिनियर्स को चंडीगढ़ का मॉडल दिखाकर प्रोजेक्ट के बारे में समझाया जाएगा। अधिकारियों और इंजिनियर्स को समझाया जाएगा कि चंडीगढ़ की टीम कमांड सेंटर से शहर की निगरानी कैसे करती है। बैठक में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करके  प्रोजेक्ट पर काम शुरु किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य शहरों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।

Also Read: करनाल को मनोहर लाल खट्टर की सौगात, 59 करोड़ के तीन बड़े प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन, खिलाड़ियों को सौंपा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

ICCC प्रोजेक्ट से क्या फायदा मिलेगा ?

-इस प्रोजेक्ट से ट्रैफिक मैनेजमेंट में आसानी हो जाएगी।
-आमजन की सुविधाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
-ई- चालान के लिए जानकारी जैसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डाटा पर कड़ी निगरानी होगी।
-शहर में हो रहे क्राइम पर रोक लगेगी।
-किसी आपदा प्रबंधन के लिए जल्दी अलर्ट जारी कर दिया जाएगा।
-वाटर व एयर क्वालिटी की जानकारी समय पर मिल जाएगी।
-चिकित्सकीय संसाधनों की निगरानी रखी जाएगी।
-कचरा प्वाइंटों व कचरा निस्तारण केंद्र की निगरानी रखी जाएगी। 

Also Read: कुरुक्षेत्र के लोगों की बल्ले-बल्ले, 27 बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम सैनी, इन नगरों में बनेगा फुट ओवर ब्रिज

5379487