Logo
Olympic Association Election: हरियाणा में ओलिंपिक एसोसिएशन चुनाव को लेकर HOA के रिटर्निंग अधिकार भूपेंद्र सिंह ने शेड्यूल जारी किया है।

Haryana Olympic Association Election: हरियाणा में विधानसभा और बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव के बाद अब ओलिंपिक एसोसिएशन (HOA) चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव के लिए HOA के  रिटर्निंग अधिकारी रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेंद्र सिंह ने चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सभी औपचारिकताओं को भी पूरा कर लिया है। चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी की ओर से 65 सदस्यों की मतदाता सूची भी जारी कर दी गई है।

20 लोगोंं की सदस्यता पर जताई आपत्ति

रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र सिंह द्वारा जारी 65 सदस्यों की मतदाता सूची में 20 सदस्यों की सदस्यता पर आपत्ति जताई गई है। इन्हें लेकर 11 एसोसिएशन ने आपत्ति दर्ज कराई है। इसे लेकर पंचकूला के रजिस्ट्रार अधिकारी ने सुनवाई भी की है। बता दें कि एसोसिएशन के  चुनाव के लिए योग्य उम्मीदवार 26 और 27 मार्च को नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 30 मार्च को वोटिंग के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

इन लोगों ने दर्ज कराई आपत्ति

रिटर्निंग अधिकारी ने एचओए की मतदाता सूची में शामिल 20 सदस्यों की सदस्यता पर आपत्ति दर्ज कराई है। इनमें से 11 ने आपत्ति दर्ज कराई है। इनमें हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन, हरियाणा जिम्नास्टिक एसोसिएशन, हरियाणा घुड़सवारी खेल एसोसिएशन, हरियाणा सेलिंग एसोसिएशन, ड्रैगन बोट एसोसिएशन हरियाणा, हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन, एचएआर हेडल वेलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा शतरंज एसोसिएशन, पंचक सिलाट एसोसिएशन हरियाणा और हरियाणा स्टेट ताइक्वांडो एसोसिएशन शामिल हैं।

रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 38 राज्य खेल एसोसिएशन के मतदाताओं की सूची जारी की गई है, जिसमें से 20 की सदस्यता पर आपत्ति जताई गई है। इसे लेकर रिटर्निंग अधिकारी ने कारण भी बताए हैं। वहीं, जिला खेल एसोसिएशन के 22 सदस्यों और 5 बोर्ड, निगमों, विभागों और संस्थानों के सदस्यों की सूची जारी की है। जिला ओलिंपिक एसोसिएशन में जिला उपायुक्त वा खेल अधिकारी मतदान कर सकेंगे।

Also Read: सोनीपत कोर्ट में आज केजरीवाल की पेशी, यमुना नदी में 'जहर' डालने के आरोप को लेकर सुनवाई

किस दिन जारी की जाएगी मतदाता लिस्ट ?

जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक रिटर्निंग अधिकारी का कहना है कि, अगर किसी मतदाता को कोई आपत्ति है तो वह 19 मार्च तक पंचकूला  रजिस्ट्रार सोसायटी के पास दर्ज करवा सकता था। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 25 मार्च को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। 26 और 27 मार्च को पात्र उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे, जिसका समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

28 मार्च को सभी नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। नामांकन दाखिल करने वाले किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापिस लेना है तो वह 29 मार्च शाम 5 बजे तक ले सकता है। 30 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन 30 मार्च को शाम 5 बजे परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Also Read: हरियाणा में किसान आंदोलन के लिए खाप पंचायतें तैयार, सुरेश फोगाट बोले- बस एक कॉल का इंतजार

5379487