Logo
Haryana Train Cancelled: हरियाणा में 18 फरवरी तक के लिए तीन पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे रोहतक, जींद और हिसार रूट के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Northern Railway: शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की वजह से हुए हादसे के बाद हरियाणा के कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच हरियाणा के जींद से हिसार और रोहतक जाने वाली 3 पैसेंजर ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों को महाकुंभ जाने वाली गाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच के रूप में जोड़ा गया है। इसकी वजह से जींद, रोहतक, हिसार और जाखल की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

हरियाणा के इन पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसमें गाड़ी नंबर 54044 जींद-हिसार ट्रेन 17 फरवरी को रद्द रहेगी। साथ ही रोहतक-जींद पैसेंजर ट्रेन 17 और 18 फरवरी को रद्द रहेगी, जिसकी गाड़ी संख्या 54049 है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 54050 वाली जींद-रोहतक पैसेंजर ट्रेन को 16 और 17 फरवरी के लिए रद्द किया गया है। इसकी वजह से यात्रियों को इन तीन पैसेंजर ट्रेनों की सुविधा नहीं मिल 18 फरवरी तक नहीं मिल पाएगी।

इस वजह से रद्द हुई ट्रेनें

प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए वाले भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए नॉर्थ रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जिससे महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को आसानी हो। इन स्पेशल ट्रेनों में एक्स्ट्रा डिब्बे लगाए जाते हैं, जिससे अधिक यात्रियों को ट्रेन की सुविधा का लाभ मिल सके। इसके लिए लोकल पैसेंजर ट्रेनों के डिब्बे निकालकर प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में जोड़ा जा रहा है।

इसके चलते हरियाणा में इन तीन लोकल पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने जींद-रोहतक रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेन के रैक (डिब्बे) को स्पेशल प्रयागराज ट्रेन में जोड़ा गया है। ऐसे में अगले तीन दिन तक यात्रियों को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में हरियाणा के 2 लोगों की मौत, CM नायब सैनी की आई प्रतिक्रिया

jindal steel jindal logo
5379487