Logo
HKRN Recruitment 2024: हरियाणा सरकार ने एचकेआरएन के तहत 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही भर्ती की जाएगी।

HKRN Recruitment 2024: हरियाणा सरकार ने कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों पद के लिए भर्ती निकाले गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 11 जुलाई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया द्वारा स्कूलों में 26 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा। वहीं, टीजीटी और पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए एचटेट को अनिवार्य रखा गया है।

इन विषयों के लिए निकाली गई भर्ती

बता दें कि टीजीटी पद के लिए कुल छह विषयों के लिए भर्ती निकाली गई है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित,  सोशल स्टडीज और साइंस विषय को शामिल किया गया है। वहीं, पीजीटी में कुल आठ विषय के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसमें अर्थशास्त्र, संस्कृत, हिंदी गणित, कॉमर्स, राजनीति विज्ञान और बायोलॉजी विषय को शामिल किया गया है।

पहले भी निकाली जा चुकी भर्ती

इससे पहले भी, एचकेआरएन के माध्यम से स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली जा चुकी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से भी 1200 पीआरटी पदों की भर्ती निकाली हुई है, लेकिन इसको पूरा करने में लंबा समय लगता है। पहले भर्ती को कोर्ट में चैलेंज होनी की चुनौती होती है और दूसरा, एचएसएससी और एचपीएससी की भर्ती प्रक्रिया भी काफी लंबा होता है।

सरकार ने लिया यह फैसला

इसे देखते हुए अब राज्य सरकार कच्ची भर्ती करने जा रही है, क्योंकि विभाग में अभी 26 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं। सरकार कार का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही एचकेआरएन से ही इन पदों को भरा जाए, ताकि विपक्षी दल खाली पदों को लेकर सवाल न उठा सके।

Also Read: हेल्थ मिनिस्ट्री में मेडिकल ऑफिसर पद की निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

एचएसएससी और एचपीएससी में जल्द होगी भर्ती

कहा जा रहा है कि भर्तियों को लेकर सरकार की और से निर्देश मिलते ही एचएसएससी और एचपीएससी भी भर्तियां शुरू कर दी जाएगी। एचएसएससी के पास ग्रुप सी के 6 हजार से अधिक नए पदों पर के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन निकालने की तैयारी कर रहे हैं। एचएसएससी और एचपीएससी भी निकालेगा भर्ती इसी तरह कालेजों में सहायक प्रोफेसर के खाली पड़े 3500 से अधिक पदों को भरने के लिए एचपीएससी के पास मांग आ चुकी है और जल्द ही यह पद भी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाले जा सकते हैं। 

5379487