Jagjit Dallewal News: पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 58वां दिन है। बुधवार को उन्हें ट्राली में बने तंबू से निकालकर बॉर्डर के पास जमीन पर बनाए गए टीन के तंबू में शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इससे डल्लेवाल प्राकृतिक हवा और धूप मिल सकेगी। जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वहीं डॉक्टरों की टीम उनकी नियमित जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें- मुश्किल में केजरीवाल और भगवंत मान: प्रवेश वर्मा करेंगे 100 करोड़ की मानहानि का केस, जानिए क्या है वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगजीत सिंह डल्लेवाल को करीब 11 बजे नए तंबू में शिफ्ट किया है। कहा जा रहा है कि डल्लेवाल को यहां धूप लगेगी और हवा भी मिलती रहेगी। ये ही नहीं वह किसानों से बातचीत भी कर सकेंगे। वहीं खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों और डल्लेवाल के समर्थकों ने इस कदम का स्वागत किया है और उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे उनकी सेहत में सुधार होगा।

ये भी पढ़ें- Student Suicide Case: कोटा में NEET की तैयारी करने वाली छात्रा फंदे पर लटकी, मौत; 15 दिनों के अंदर 5 छात्रों ने किया सुसाइड

डल्लेवाल को मिल रही मेडिकल हेल्प 

बता दें कि इससे पहले डल्लेवाल मेडिकल हेल्प लेने के लिए तैयार हो गए थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें इलाज की जरूरत नहीं थी। लेकिन, 121 किसान अनशन पर थे, इसलिए उन पर दबाव डाला जा गया और उन्हें इलाज के लिए सहमति देनी पड़ी। उन्होंने कहा था कि हम यह लड़ाई रोटी से नहीं, बल्कि अकालपुरख के आशीर्वाद से जीतेंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि गुरु नानक देव जी दया करेंगे, शरीर उनका है और सब कुछ उनकी दया से ही होगा। यदि मुझे बैठक में ले जाया जाता है, तो मैं उसमें शामिल हो जाऊंगा।”

14 फरवरी को होगी बैठक

बता दें केंद्र के प्रतिनिधिमंडल ने 14 फरवरी को किसानों की एक बैठक बुलाई है। इसके लिए ही डल्लेवाल से मेडिकल हेल्प लेने का आग्रह किया था। ताकि वह प्रस्तावित बैठक में शामिल हो सके। यह बैठक शाम पांच बजे के लिए प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ेंनवाब की संपत्तियों पर विवाद: 15,000 करोड़ की शाही संपत्ति पर सरकार ने ठोका दावा, जानें सैफ अली खान से क्या है कनेक्शन