Cyber Thug Arrested: नूंह में पुलिस ने 15 साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी अलग-अलग तरीकों से लोगों को झांसा देकर साइबर ठगी करते थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ 12 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 मोबाइल फोन और 29 सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
आरोपी कैसे देते थे लोगों को झांसा ?
डीएसपी नूंह हरेंद्र कुमार का कहना है कि उनकी टीम ने साइबर ठगों को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार -बुधवार को विशेष अभियान चलाया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गांव पल्ला, सौंख, नई व नूंह-होड़ल रोड, मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस वे के नीचे की रोड ठिकानों से दबोचा है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान छुपाकर होटल बुकिंग, सेक्सटॉर्शन, ऑनलाइन रैपीडो टैक्सी का विज्ञापन डालकर लोगों को झांसा देते थे। यह साइबर ठग आमजन से ऑनलाइन पैसे लेकर लोगों के साथ ठगी करते थे। आरोपी फर्जी सिम और मोबाइल का इस्तेमाल करके लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठते थे।
Also Read: नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, बड़ी कंपनियों के नाम पर बनाते थे शिकार
आरोपियों की कब्जे से 250 नकली सोने के सिक्के बरामद
आरोपियों की पहचान गफ्फार, इरशाद, असलम, शाबिर ,मोहम्मद कैफ, एजाज, शाहरुख, सोहिल, राशिद, शोएब, अरमान, अनिस और मुनफेद और दो अन्य को रुप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल फोन, 29 सिम कार्ड के अलावा 250 नकली सोने के सिक्के (मुगलकालीन सोने की अशर्फियां) और 1 नकली सोने की ईंट बरामद हुई है। सभी की उम्र 30-35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अरमान सभी साइबर अपराधियों को उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों की फर्जी सिम व फर्जी मोबाइल सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।