Logo
हरियाणा में खाप पंचायतें हमेशा से सुर्खियों में रहती हैं। अब हिसार में काजला खाप के राष्ट्रीय नेताओं ने मिलावटखोरी करने वालों को मृत्युदंड देने और समगौत्र और समगांव-गुहांड में विवाह न करने का कानून बनाने की मांग की है। इस पर 9 मार्च को राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्ताव आएंगे।

हिसार। मिलावटखोरी के खिलाफ काजला खाप ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है। खापखाप ने सरकार से मांग की है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाकर मृत्युदंड का प्रावधान किया जाए। वहीं, खाप ने समगौत्र विवाह पर भी चिंता जताई है। इन सभी विषयों को लेकर 12वां राष्ट्रीय सम्मेलन 9 मार्च को जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में होगा

छह राज्यों के काजला बंधु करेंगे मंथन

मार्च में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व दिल्ली सहित 6 प्रदेशों के काजला बंधु भाग लेंगे। यह निर्णय रविवार को हिसार में आयोजित खाप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन रामपाल सोलधा ने की। राष्ट्रीय संरक्षक धर्मवीर काजला ने बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की।

समगौत्र, समगांव और गुहांड में शादी पर रोक की मांग

बैठक में तेजी से फैल रही कैंसर की बीमारी पर चिंता जताते हुए इसके लिए राज्य व केंद्र सरकर को जिम्मेदार ठहराया गया। बैठक में कहा गया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट व नशाखोरी के खिलाफ में सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है जो इस बीमारी के सबसे बड़े कारणों में से एक है। खाप ने मांग की है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाकर मृत्युदंड का प्रावधान किया जाए। एक अन्य प्रस्ताव में सरकर से मांग की गई कि हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन करके समगौत्र, समगांव व गोहांड में शादी करने को प्रतिबंधित किया जाए ताकि भाईचारा बना रहे व ऑनर किलिंग की कोई घटना ना हो।

इन पदाधिकारियों ने की चर्चा

खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह काजला ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय सम्मेलन का एजेंडा तैयार किया गया व सम्मेलन की सुव्यवस्था के लिए पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य प्रस्ताव पारित करते हुए निर्णय लिया गया कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा करने वालों को खाप से बाहर किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष कैप्टन रामपाल, संरक्षक धर्मवीर काजला, सलाहकार राजमल काजल, प्रवक्ता महेंद्र सिंह काजला, कोषाध्यक्ष मांगेराम काजला, उपाध्यक्ष मान सिंह, राजकुमार, विजय पाल, डॉ. मनोज काजल, महासचिव अतर सिंह, सुभाष, ओमप्रकाश खाटूश्याम, हरिओम, मनोज काजला व प्रदेश अध्यक्ष राजबीर काजल, राहुल चौधरी, कृष्ण काजला, नायब सिंह व प्रेम सिंह फ्रांसी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
 

5379487