Logo
Haryana Farmers MahaPanchayat: किसान आंदोलन को 1 साल पूरा होने के अवसर पर आज 12 फरवरी बुधवार को खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत करेंगे। इसके अलावा किसानों द्वारा शंभू बॉर्डर पर गुरु रविदास का प्रकाश पर्व बनाया जाएगा।

Haryana Farmers MahaPanchayat: हरियाणा में  MSP समेत अपनी मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसान आंदोलन को 1 साल पूरा होने के अवसर पर आज 12 फरवरी बुधवार को खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत करेंगे। बताया जा रहा है कि महापंचायत में 50 हजार के करीब किसान शामिल होंगे। दूसरी तरफ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन करते हुए  78 दिन हो गए हैं। डल्लेवाल आज 4 बजे जनता को संदेश भी देंगे।

चंडीगढ़ में SKM की बैठक

जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ में शंभू और खनौरी मोर्चे से एकता प्रस्ताव पर संयुक्त किसान मोर्चे (SKM) की तरफ से मीटिंग रखी गई है। बैठक में  शंभू मोर्चे के नेता शामिल हुए हैं, जबकि खनौरी मोर्चे के किसान नेताओं ने महापंचायत का हवाला देते हुए बैठक में शामिल नही हुए हैं। शंभू मोर्चे पर 13 फरवरी यानी वीरवार को भी महापंचायत होगी। इसके लिए भी किसान तैयारी कर रहे हैं।

शंभू मोर्चे पर गुरु रविदास का प्रकाश पर्व बनेगा

आज रविदास जयंती के अवसर पर किसान शंभू मोर्चे पर श्री गुरु रविदास का प्रकाश पर्व मनाएंगे। इसके अलावा किसान सरवन सिंह पंधेर की अध्यक्षता में चंडीगढ़ की एकता मीटिंग में भी शामिल होंगे। इसके बाद किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए खनौरी बॉर्डर पर जाएंगे। दूसरी तरफ खनौरी मोर्चे पर किसान नेता बदलेव सिंह सिरसा को हार्ट अटैक आया है। उनका पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में इलाज चल रहा है।  20 दिन पहले भी उन्हें हार्ट अटैक आया था। लेकिन इलाज के बाद वह मोर्चे पर डटे हुए थे।

Also Read: डल्लेवाल ने देशभर के किसानों को दिया संदेश, बोले- महापंचायत में शामिल होकर ऊर्जा प्रदान करें

केंद्र सरकार की मीटिंग से पहले तैयारी कर लें किसान- डल्लेवाल

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों से कहा कि चंडीगढ़ में होने वाली केंद्र सरकार की मीटिंग से जुड़ी सभी चीजों की स्टडी कर ले। ताकि बैठक के समय किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। केंद्र सरकार की बैठक में शामिल होने के लिए जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों को न्योता दे चुके हैं। 

Also Read: खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से केंद्रीय अधिकारी ने की मुलाकात, 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी बैठक

5379487