Haryana Nikay Chunav 2025: हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए सभी उम्मीदवार जोर-शोर से नामांकन कर रहे हैं। अगले महीने 2 मार्च को निकाय चुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे। इन चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखने को मिलेगा। बता दें कि इस बार नगर निगम चुनाव में कई जगहों पर महिला प्रत्याशी के खिलाफ महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। आइए जानते हैं कि किन जगहों पर बीजेपी और कांग्रेस ने महिला उम्मीदवारों को आमने-सामने उतारा है...
गुरुग्राम में मेयर पद के लिए महिलाओं के बीच मुकाबला
गुरुग्राम नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने महिला प्रत्याशियों को उतारा है। कांग्रेस ने यहां से दो बार की पार्षद सीमा पाहुजा को मेयर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बता दें कि वह लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़ी रही हैं। उन्होंने साल 2019 तक कांग्रेस पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, हालांकि इसके बाद वे बीजेपी में चली गई थीं। फिर इसके बाद विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार नवीन गोयल का समर्थन करते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने पंजाबी वोट बैंक को साधने के लिए सीमा पाहुजा को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, बीजेपी मे गुरुग्राम नगर निगम में मेयर के लिए राजरानी मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया है। उनके पति तिलक राज मल्होत्रा गुरुग्राम में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं। बीजेपी ने भी गुरुग्राम में पंजाबी वोट बैंक का समर्थन जुटाने के लिए राजरानी मल्होत्रा पर दांव खेला है, क्योंकि मल्होत्रा खुद इसी समुदाय से आती हैं।
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने गुरुग्राम फरीदाबाद समेत इन जिलों में बदले उम्मीदवार, बगावत रोकने का फॉर्मूला तैयार
यमुनानगर में भी महिला प्रत्याशियों पर दांव
यमुनानगर से मेयर पद के लिए कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया हैं। बता दें कि बीजेपी ने यहां से मेयर के लिए सुमन बहमनी को उतारा है, जिन्होंने 6 महीने पहले ही पार्टी ज्वाइन की है। सुमन बहमनी जिला शिक्षा अधिकारी रह चुकी हैं। अभी के समय में वह बीजेपी की एससी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं।
वहीं, कांग्रेस ने सुमन बहमनी के खिलाफ किरण देवी को उम्मीदवार बनाया है। किरण देवी साढौरा के पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी की पत्नी हैं। साथ ही वह सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा की करीबी भी हैं। अब मेयर पद के लिए सुमन बहमनी और किरण देवी के बीच कड़ी टक्कर है।
फरीदाबाद में भी महिला प्रत्याशी आमने-सामने
बीजेपी ने फरीदाबाद से प्रवीण जोशी को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि वह वर्तमान में हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन हैं और वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। प्रवीण जोशी के ससुर रमेश जोशी हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहें है। इसके अलावा उनके पति संदीप जोशी की भी राजनीति में हैं। संदीप जोशी हरियाणा में बीजेपी के पूर्व में प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं।
वहीं, कांग्रेस ने फरीदाबाद से मेयर पद के लिए लता रानी को उतारा है, जो कि पहली बार चुनाव लड़ेंगी। लता रानी के पति रिंकू चंदीला कांग्रेस पार्टी के संगठन में काम कर चुके हैं। साथ ही वह यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा रिंकू चंदीला जिला यूथ कांग्रेस में अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और हरियाणा कांग्रेस के सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं। बता दें कि अभी वह जींद जिले के सहप्रभारी के तौर पर कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं।
अंबाला में महिला मेयर उम्मीदवारों की टक्कर
बीजेपी ने अंबाला नगर निगम में मेयर उपचुनाव के लिए पंजाबी समुदाय से आने वाली शैलजा सचदेवा को मैदान में उतारा है। वह बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं और साथ ही पार्टी के एनजीओ प्रकोष्ठ में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं। बता दें कि बीजेपी ने पंजाबी उम्मीदवार को टिकट देकर राजनीतिक समीकरणों को संतुलित करने की कोशिश की है।
वहीं, कांग्रेस ने अमीषा चावला को अंबाला से मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाया है। चावला के पति स्व. दिलीप चावला बिट्टू पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मीडिया सलाहकार रहे हैं। इसके अलावा बिट्टू चावला अंबाला सिटी से पार्षद रह चुके हैं। बता दें कि इससे पहले हुए नगर निगम चुनाव में अमीषा चावला दूसरे नंबर पर रहीं थी।
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव में हुआ गजब का खेल, एक ही महिला को AAP-कांग्रेस दोनों ने बनाया उम्मीदवार, जानें पूरा मामला