Logo
हरियाणा के रोहतक में सुनारियां कलां गांव के एक प्रॉपर्टी डीलर की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई। हमलावरों ने रंजिशन प्रॉपर्टी डीलर के सिर, माथे व छाती में गोलियां मारकर हत्या को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, मृतक के शव को क्षत विक्षत करने के लिए ईंटों से वार भी किए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Rohtak: पुराने शुगर मिल एरिया में सुनारियां कलां गांव के एक प्रॉपर्टी डीलर की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई। हमलावरों ने रंजिशन प्रॉपर्टी डीलर के सिर, माथे व छाती में गोलियां मारकर हत्या को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, मृतक के शव को क्षत विक्षत करने के लिए ईंटों से वार भी किए। हमलावर हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव व पास पड़ी खून से सनी ईंट को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हमलावरों ने 6 से 7 राउंड किए फायर, ईंटों से भी किए वार

जानकारी अनुसार गांव सुनारियां कलां निवासी मृतक रवि किसानी के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलर का काम भी करता था। सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने उसकी बेरहमी के साथ हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 6-7 राउंड फायर किए, जिसमें से युवक के सिर, माथा व छाती में गोली लगी। साथ ही उस पर ईंटों से भी वार किया गया। युवक का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस को मौके से गोलियों के खोल व खून से सनी हुई ईंट बरामद हुई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

वारदात की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

मृतक रवि के परिजनों ने बताया कि रवि का किसी के साथ कोई झगड़ा या रंजिश नहीं थी। फिर किसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया, यह समझ नहीं आ रहा। वहीं, मौके पर पहुंचे डीएसपी रवि खूंडिया व शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। हत्या की इस वारदात को देखते हुए पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार मृतक के परिजनों के अनुसार रवि की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। रवि की हत्या क्यों व किसने की, यह गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

jindal steel jindal logo
5379487