pariksha pe charchapariksha pe charcha : सिरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में हरियाणा से दो स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इसमें एक सिरसा के गोरीवाला गांव का अजय भी था, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज के समय की सबसे बड़ी चिंता को लेकर अहम सवाल पूछा। इस पर प्रधानमंत्री ने भी ऐसा जवाब दिया जो हर युवा के भविष्य को नई ऊंचाई दे सकता है। 

अजय ने यह सवाल पूछा

अजय ने PM से पूछा कि आज कल टेक्नोलॉजी काफी बढ़ गई है। कई बार हम इसका बहुत ज्यादा प्रयोग कर लेते हैं। इस पर आप हमारा मार्गदर्शन करें। 

pm ने यह जवाब दिया

अजय के सवाल पर pmpm ने कहा कि आप उस युग में बड़े हो रहे हैं, जिसमें बड़ी मात्रा में टेक्नोलॉजी का फैलाव है। इसलिए इससे भागने की जरूरत नहीं है। आपको तय करना होगा कि क्या मैं रील देखता रहता हूं? उसी में समय जाता है क्या? अगर उसी में रुचि है तो उसकी बारीकी में जाओ। उसे तूफान न समझो, जो गिरा देगा। जो इस पर रिसर्च कर रहे हैं, वो आपकी भलाई के लिए कर रहे हैं। इसलिए टेक्नोलॉजी को जानें और समझें। उसका अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए।

नारनौल की खुशी भी गई थी दिल्ली

नारनौल के धौलेड़ा गांव की रहने वाली छात्रा खुशी ने बताया कि वह गांव के मॉडल संस्कृति स्कूल में पढ़ती हैं। स्कूल में कार्यक्रम दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई। खुशी ने कहा कि उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड करके भेजा था, जिसके बाद पूरे देश से 105 बच्चों को चुना गया। 24 से 29 तक सभी बच्चे दिल्ली में रहे और वहां गणतंत्र दिवस परेड को देखने का भी मौका मिला। पीएम से बातचीत के लिए 36 बच्चों को चुना गया। खुशी के पिता जिले सिंह मेवात के सरकारी स्कूल के टीचर हैं। 

यह भी पढ़ें : पंचकूला में 'परीक्षा पे चर्चा' पर बोले सीएम सैनी, कहा- हर साल बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं पीएम मोदी

किसान पिता के बेटे अजय का डीसी बनने का सपना

अजय सिरसा के गोरीवाला गांव का है। वह कालूआना के आरोही मॉडल स्कूल में 10वीं में पढ़ता है। उसके पिता पुरुषोत्तम खेतीबाड़ी करते हैं। अजय ने बताया कि उसका डीसी बनने का सपना है। अजय ने बताया कि परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्कूल की तरफ से वीडियो अपलोड किया गया था। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय की ओर से चयन किया गया।