Farmers movement : खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन को एक वर्ष पूरा होने पर बुधवार को किसान महापंचायत होगी। इसको लेकर मंगलवार को बॉर्डर पर किसानों की बैठक भी हुई। बुधवार को 50 हजार से ज्यादा किसानों के पहुंचने का दावा किसान नेता कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रशासन भी किसान महापंचायत को लेकर अलर्ट है। बॉर्डर पर 12 अर्धसैनिक बलों व पुलिस की टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
सभी किसानों के दर्शन करना चाहता हूं : डल्लेवाल
बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवालजगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि वह इस महापंचायत में सभी किसानों के दर्शन करना चाहते हैं। अपनी बात को किसानों को मध्य रखेंगे ताकि किसानों की आगामी पीढ़ियों को बचाया जा सके। वह महापंचायत में देशवासियों के नाम महत्वपूर्ण संदेश देंगे। कोहाड़ ने कहा कि पिछले एक वर्ष में किसानों ने कड़ी धूप, बरसात व ठंड समेत हर परिस्थित का सामना किया। इसके बावजूद भी किसानों के हौसले बुलंद रहे। सरकार उनके धैर्य की परीक्षा ले रही है। किसान नेताओं ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी पार्टी विशेष से नहीं, बल्कि सरकारों की कॉर्पोरेट हितैषी नीतियों के खिलाफ है। जब राजनीतिक पार्टियां विपक्ष में होती हैं तो उनकी ली कुछ और होती है। सत्ता में आने के बाद अपनी बात से मुकर जाते हैं।
किसानों की 14 फरवरी को है केंद्र सरकार से बैठक
डल्लेवाल ने बताया कि 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए तथ्यों के साथ तैयारी की जा रही है ताकि बातचीत की टेबल पर किसानों का पक्ष मजबूती से रखा जा सके।
आज पंचायत में तैयार की गई रूपरेखा : कोहाड़
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि दोनों मोर्चों के तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर स्थित रत्नपुरा किसान मोर्चा पर किसान महापंचायत हुई। इस महापंचायत में हजारों किसानों ने भाग लिया। कोहाड़ ने कहा कि 12 फरवरी को किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर ऐतिहासिक किसान महापंचायत होगी। इसमें 50 हजार से अधिक किसान शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि महापंचायत को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं।
77 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं डल्लेवाल
फसलों पर msp की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल करीब 77 दिन से आमरण अनशन पर हैं। उनकी नसें ब्लॉक होने की वजह से इलाज में भी दिक्कत आ रही है। डल्लेवाल अपनी बात पर अड़े हुए हैं कि जब तक एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं मिल जाती वे अनशन नहीं तोड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से केंद्रीय अधिकारी ने की मुलाकात, 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी बैठक