Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में तीन दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी सरिस्का प्राणी विभाग की टीम पर टाइगर ने हमला कर दिया। हमले में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। रेस्क्यू टीम टाइगर की तलाश कर रही है।

Tiger Attack In Rewari:  तीन दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी राज्यों के वन्य प्राणी विभाग की टीमों को टाइगर काबू करने में सफलता नहीं मिल रही। रविवार दोपहर भटसाना के पास सर्च अभियान में जुटे राजस्थान के सरिस्का प्राणी विभाग की टीम के दो कर्मचारियों पर टाइगर ने हमला कर दिया। दोनों घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को अस्पताल भेजा गया हे। हमला करने के बाद टाइगर एक बार फिर से सरसों के खेत में छुप गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

भटसाना व जड़थल के आस पास दिखाई दिया था टाइगर

राजस्थान से आकर भटसाना और जड़थल के आसपास मूवमेंट कर रहे टाइगर का रेस्क्यू करने के लिए राजस्थान के सरिस्का वन्य प्राणी विहार के साथ-साथ जिले के वन विभाग और वन्य प्राणी विभाग की टीमें लगी हुई हैं। ड्रोन कैमरे की मदद से भी उसकी तलाश की जा रही है, परंतु सरसों के फूलों से मिलता हुआ रंग होने के कारण उसे सर्च करने में दिक्कत आ रही हैं। टाइगर बार-बार अपनी लोकेशन चेंज कर रहा है। पहले भटसाना के बाबा बिशनदास मंदिर के पास उसके पैरों के निशान देखे गए। उसके भटसाना से जड़थल की ओर जाने वाले रास्ते पर भी उसके पैरों के निशान देखे गए।

टाइगर के हमले से कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिरा

रविवार दोपहर भटसाना के पास दहाड़ मारकार टाइगर ने सरिस्का की टीम के दो कर्मचारियों पर हमला कर दिया। एक कर्मचारी बाघ के हमले से बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। बचाव में आए दूसरे कर्मचारी के हाथ पर हमला कर दिया। दोनों कर्मचारियों को अस्पताल भेजा गया है। टाइगर हमला करने के बाद अन्य कर्मचारियों के आते ही एक बार फिर से सरसों के खेत में घुस गया, जिसकी खोज जारी है।

ग्रामीणों की दहशत और बढ़ी

सरिस्का से आई टीम के दो कर्मचारियों पर टाइगर के हमले ने भटसाना, निखरी, जड़थल व आसपास के गांवों के लोगों में और दहशत पैदा करने का काम कर दिया। इन गांवों के किसानों का रात के समय खेतों में जाना भी बंद हो गया है, जिससे उनकी फसल सिंचाई का कार्य बाधित हो रहा है। ग्रामीण डीसी से वन विभाग की टीमों को हेलीकॉप्टर मुहैया कराने की मांग भी कर चुके हैं, ताकि टाइगर को जल्द रेस्क्यू किया जा सके।

5379487