सट्टा किंग अपने गुर्गों को अच्छी तरह से जुआ खिलवाने का अभ्यास कराता है, लेकिन एक गुर्गा इतना कच्चा खिलाड़ी निकला कि हरियाणा पुलिस की ओर से बिछाए गए जाल में फंस गया। पुलिस ने आरोपी को 12700 रुपये की जुआ राशि, सट्टा पर्ची और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ चल रही है ताकि उसके गिरोह से शामिल अन्य गुर्गों पर भी नकेल कसी जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरीदाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनआईटी 5 क्षेत्र की नेशनल हट कॉलोनी में एक युवक खुलेआम सट्टे का नंबर लगवा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां एक शख्स सट्टे लगाने की बोली लगाता नजर आया। शख्स बोल रहा था कि 10 रुपये दो, बदले में 900 रुपये पाओ। युवक के सट्टेबाज होने का शक सच्चाई में बदल चुका था। अब पुलिस को सबूत के साथ गिरफ्तार करना था। ऐसे में पुलिस ने ऐसी योजना बनाई, जिसके चलते आरोपी को जरा भी शक नहीं हुआ और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

जानिये पुलिस के हत्थे कैसे चढ़ा आरोपी

फरीदाबाद पुलिस के हवाले से बताया गया कि एक पुलिसकर्मी को सादी वर्दी में आरोपी के पास भेजा गया। 100 रुपये के नोट पर पहले से हस्ताक्षर थे। पुलिसकर्मी ने आरोपी को नंबर बताया, जिसके बाद उसने अपनी डायरी में दर्ज कर सट्टे की पर्ची थमा दी। पर्ची हाथ में आते ही पुलिस की टीम ने धावा बोल दिया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि आरोपी को भागने का मौका तक नहीं मिला। संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी का नाम रवि शबरवाल है। सिपाही मनोज ने 100 रुपये का नोट देकर 11 नंबर पर दांव लगाया था। आरोपी ने यह नोट लेकर सट्टा लगवाया, जिसके तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: सट्टा किंग ने दांव पर रखी बड़ी रकम, यूपी-हरियाणा के जुआरी पहुंचे... फिर हो गया खेला

12700 रुपये की जुआ राशि बरामद

जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी के बाद से 12700 रुपये की जुआ राशि बरामद की है। इनमें 100 रुपये का वो नोट भी शामिल है, जिस पर हस्ताक्षर कर उसे पकड़ा जा सका है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान सट्टा कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों का भी खुलासा होगा।