Haryana Toll Tax Rate: हरियाणा में हाईवे पर लोगों के लिए सफर करना अब महंगा हो जाएगा। 1 अप्रैल से टोल टैक्स को 5 से 25 रुपए तक बढ़ा दिया जाएगा। प्रदेश में हिसार, पानीपत, गुरुग्राम और रोहतक समेत दूसरी जगहों पर 1 अप्रैल से ज्यादा टोल देना होगा। बताया जा रहा है कि प्रदेश के 24 टोल पर यात्रियों को अप्रैल से ज्यादा टैक्स की भरपाई करनी पड़ेगी। टोल अधिकारियों के मुताबिक हर साल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) टोल टैक्स में बढ़ोतरी करती है। चालकों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े, ऐसे में हर टोल बूथों पर नई रेट सूची को भी लगा दिया गया है।
गदपुरी टोल प्लाजा
फरीदाबाद-पलवल के बीच में गदपुरी टोल प्लाजा आता है। यहां टोल रेट में 5 से 20 रुपए तक बढ़ाया गया है। स्थानीय वाहनों के मंथली पास में भी 10 रुपए बढ़ाए गए हैं। अब तक कार से एक तरफ का टोल 120 रुपए लिया जाता था। लेकिन 1 अप्रैल से चालक को 125 रुपए देने पड़ेंगे। वहीं, दोनों तरफ से अभी 180 रुपए लिए जाते हैं, अप्रैल से 185 रुपए लिए जाएंगे।
इसी तरह कॉमर्शियल वाहन से एक तरफ से 190 के बजाय 195 रुपए और दोनों तरफ से 280 के बजाय 290 रुपए वसूल किए जाएंगे। भारी वाहनों से एक तरफ से 385 की जगह 400 और दोनों तरफ से 580 की जगह 600 रुपए लिए जाएंगे। बता दें कि टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों को मंथली पास की सहायता दी गई है। पहले पास के लिए 340 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन 1 अप्रैल से 350 रुपए देने होंगे।
खेड़की दौला टोल प्लाजा
गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टैक्स में 5 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस टोल से रोजाना 60 से 70 हजार वाहनों का आना जाना लगा रहता है। अधिकतर गाड़ियां मानेसर से दिल्ली या गुरुग्राम के बीच सफर करते हैं। यहां निजी कार, जीप और वैन के 85 रुपए, लाइट मोटर व्हीकल व मिनी बस के 125 रुपए और बस व ट्रक (2XL) के 255 रुपए लगेंगे। इसके साथ निजी कार, जीप और वैन का 950 रुपए का मंथली पास बनेगा। वहीं, कॉमर्शियल कार, जीप, वैन का 1255 रुपए, लाइट मोटर व्हीकल व मिनी बस का 1850 रुपए और बस व ट्रक (2XL) का 3770 रुपए का मंथली पास बनेगा।
महेंद्रगढ़ में दोनों टोल के रेट में बढ़ोतरी
महेंद्रगढ़ में हाईवे नंबर-148B पर सिरोही बहाली नांगल चौधरी में बने टोल और हाईवे नंबर-152D पर नारनौल के जाट गुवाना में टोल के रेट को 5% तक बढ़ा दिया गया है। नेशनल हाईवे नंबर-148B पर कार का एक तरफ का टोल 135 रुपए है, जो अब 140 रुपए हो जाएगा। इसी तरह अपडाउन के ये 205 रुपए होंगे। वहीं मिनी बस का टोल 215 है, जो 225 रुपए हो जाएगा। अपडाउन के 335 रुपए होंगे।
2XL ट्रक और बस का एक तरफ का 450 से बढ़कर 470 और अपडाउन के 700 रुपए, 3XL कॉमर्शियल व्हीकल के सिंगल साइड के 495 से बढ़कर 510 और अपडाउन के 765 रुपए लगेंगे। 4-6XL का रेट 710 रुपए से बढ़कर 735 रुपए और अपडाउन का 1100 रुपए कर दिया गया है।
नारनौल का जाट गुवाना टोल
नारनौल के जाट गुवाना टोल से अंबाला के पवनावा तक कार, जीप के अभी एक तरफ के 360 रुपए देने पड़ते हैं। अब 1 अप्रैल से 375 रुपए देने होंगे। वहीं, अपडाउन के 540 रुपए से बढ़कर 560 होंगे। मिनी बस के एक तरफ के 585 से बढ़कर 605, दोनों तरफ के 875 रुपए से बढ़कर 905 रुपए और बस एवं ट्रक के 1220 से बढ़कर 1265 रुपए हो जाएंगे। अपडाउन के 1830 की जगह 1895 रुपए देने होंगे।
इसी तरह 3XL का किराया 1330 से बढ़कर 1380 और अपडाउन का 2000 से बढ़कर 2070 और हैवी व्हीकल का किराया एक साइड का 1915 से बढ़कर 1980 रुपए व अपडाउन का 2870 से बढ़कर 2975 रुपए हो जाएगा।
खटकड़ टोल प्लाजा
दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर 5 से 25 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। खटकड़ टोल पर अब तक कार, जीप, वैन का एक तरफ का टोल 120 रुपए और दोनों तरफ का 180 रुपए है। 1 अप्रैल से कार, जीप, वैन के एक तरफ के 125 और दोनों तरफ के 185 रुपए लगेंगे। हल्के कॉमर्शियल वाहन का अभी टोल दोनों तरफ का 290 लग रहा है। 1 अप्रैल से पूरे 300 रुपए देने होंगे।
बस औॅर ट्रक का एक तरफ का टोल 405 रुपए है। 1 अप्रैल से 420 रुपए देने होंगे। 3XL कॉमर्शियल वाहनों का एक तरफ का टोल 440 रुपए है। 1 अप्रैल से यह बढ़कर 460 रुपए हो जाएंगे। इसी तरह हैवी कंस्ट्रक्शन मशीन का अभी टोल 635 रुपए दे रहा है, लेकिन 1 अप्रैल से यह 660 रुपए हो जाएगा। लुदाना और बद्दोवाल टोल प्लाजा पर भी 5 से 20 रुपए तक रेट बढ़ा दिए गए हैं।
घरौंडा टोल प्लाजा
करनाल के घरौंडा टोल प्लाजा पर 5 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। अब कार, जीप और वैन का एक तरफ का टोल 195 रुपए होगा, जबकि आने-जाने का टोल 290 रुपए देना होगा। अगर कोई मंथली पास लेना चाहता है तो उसे 6425 रुपए चुकाने होंगे।
मिनी बस और हल्के कॉमर्शियल वाहनों (LCV/LGV) का एकतरफा टोल 310 रुपए तय किया गया है। 2 बार यात्रा करने पर यह 465 रुपए हो जाएगा। मंथली पास लेने पर 10,380 रुपए देने होंगे। बस और 2XL वाले ट्रकों का एक साइड का 650 रुपए टोल देना होगा। अगर वाहन एक दिन में 2 बार टोल प्लाजा पार करता है तो ड्राइवर को 980 रुपए देने पड़ेंगे। मंथली पास लेने पर 21,750 रुपए खर्च होंगे।
3XL तक के वाहनों के लिए एक तरफ का टोल 710 रुपए और 2 बार यात्रा करने का टोल 1070 रुपए होगा। मासिक पास लेने वालों को 23,725 रुपए चुकाने होंगे। 4-6XL वाले वाहनों को (HCM/EME/MAV) 1025 रुपए एक तरफ का टोल देना होगा, जबकि 2 बार यात्रा करने पर 1535 रुपए चुकाने होंगे। मासिक पास की कीमत 34,105 रुपए रखी गई है।
वहीं, 7+XL वाहनों को 1245 रुपए एक तरफ का टोल देना होगा। मासिक पास लेने पर 41,520 रुपए चुकाने होंगे। जो लोग टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं और जिनके पास निजी वाहन हैं वे 350 रुपए में मासिक पास ले सकते हैं।
झज्जर में 5 टोल
झज्जर जिले में कुल 5 टोल हैं, जिनमें से 2 KMP एक्सप्रेसवे पर बादली और मांडोठी में हैं। वहीं, सांपला रोड पर छारा, रोहतक रोड पर डीघल और सांपला बहादुरगढ़ रोड पर रोहद टोल हैं। छारा टोल पर कार, जीप और वैन का सिंगल ट्रिप का टोल 75 और मल्टीपल टोल 110 रुपए है। सिंगल यात्रा के लिए एक महीने का पास 2435 रुपए का बनेगा।
\वहीं, कॉमर्शियल रजिस्टर्ड व्हीकल जो कि आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे के हैं, उनके महीने के 350 रुपए लगेंगे। मिनी व्हीकल के सिंगल ट्रिप के 120 रुपए और मल्टीपल यात्रा के 175 रुपए लगेंगे। ट्रक और बस के सिंगल ट्रिप के 245 और मल्टीपल यात्रा के 370 रुपए लगेंगे। महीने के पास के लिए 8245 रुपए देने होंगे।
3XL व्हीकल के सिंगल ट्रिप के 270 और मल्टीपल यात्रा के 405 रुपए देने होंगे। 4-6XL वाहनों के सिंगल ट्रिप के 390 और मल्टीपल यात्रा के 580 रुपए लगेंगे। 7XL वाहनों को 470 सिंगल और 710 रुपए मल्टीपल यात्रा के लिए देने होंगे। ये फीस फास्ट टैग के वाहनों के लिए मान्य होगी। फास्ट टैग न होने पर डबल टोल देना होगा।
Jind, Haryana: From April 1st, toll charges on highways will increase. At Khatkar toll plaza, the fee for light vehicles will rise from 120 to 125 rupees
— IANS (@ians_india) March 29, 2025
Manager of Khatkar Toll Plaza says, "From April 2025, the rates have increased by 5 rupees for cars and 15 rupees for buses… pic.twitter.com/DwngDvkZAH
हिसार में 5 प्रतिशत तक बढ़ सकता है टोल रेट
हिसार में NHAI के 4 टोल प्लाजा हैं, जिनमें रामायण, लांधड़ी, बाडोपट्टी, चौधरीवास टोल शामिल हैं। टोल अधिकारियों का कहना है कि सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन किया जाता है, जिसके आधार पर हर साल टोल के रेट की समीक्षा की जाती है। 1 अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं। अब फिर से 5 प्रतिशत तक टोल महंगे हो सकते हैं।
हिसार के लांधड़ी टोल पर अभी कार ड्राइवरों से 95 रुपए लिए जाते हैं, मगर 1 अप्रैल से 100 रुपए लिए जाएंगे। हल्के कॉमर्शियल वाहन से 150 की जगह 155, ट्रक व बस से 310 से 320 रुपए की जगह 315 से 325 रुपए, 3XL कॉमर्शियल वाहन से 340-350 रुपए की जगह 345 से 355 रुपए, 4-6XL वाहनों के 490-500 रुपए की जगह 495 से 505 रुपए लिए जा सकते हैं। वहीं ओवरसाइज वाहनों से 600-615 रुपए लिए जाएंगे।
Also Read: कृष्ण लाल पंवार की फिसली जुबान, सदन में लगे ठहाके; 'गब्बर' के चेहरे पर भी दिखी मुस्कान
लाडोवाल टोल
लुधियाना में लाडोवाल टोल पर 1 अप्रैल से कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहनों को 15 रुपए, हल्के कॉमर्शियल वाहनों को 25 रुपए और बस या ट्रक (2XL) व 3XL कॉमर्शियल वाहनों को 45 रुपए ज्यादा देने होंगे। इसके साथ भारी निर्माण मशीनरी और मल्टी XL वाहनों को 65 से 75 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
इन टोल प्लाजा की लिस्ट अब तक रेट लिस्ट जारी नहीं हुई
इसके साथ दादरी के मोरवाला टोल, अंबाला के शंभू टोल और रोहतक के मकड़ौली टोल प्लाजा की रेट लिस्ट अभी सामने नहीं आई है। सोनीपत के रोहट टोल, भिगान टोल, KMP टोल और KGP टोल प्लाजा की भी लिस्ट सामने नहीं आई है।
Also Read: खेड़की दौला टोल प्लाजा पर बढ़ाया टैक्स, दिल्ली से जयपुर का सफर होगा महंगा