Logo
हरियाणा के रोहतक में फाइनेंसरों का आतंक इतना है कि वे सरेआम गोलीबारी कर रहे हैं। एक युवक 25 हजार के बदले 37 हजार रुपये दे चुका, इसके बावजूद कर्जा खत्म नहीं हुआ। फाइनेंसरों ने उसे गोली मार दी तो इस पर भड़के लोगों ने आरोपियों की गाड़ी को तोड़ डाला। जानें क्या था पूरा मामला।

रोहतक। हरियाणा के रोहतक की तेज कॉलोनी में फाइनेंसरों द्वारा दिनदहाड़े तोबड़तोड़ फायरिंग करने से दहशत फैल गई। स्कार्पियो में आए दो फाइनेंसरों ने लेनदेन विवाद में 5 से 6 राउंड फायर किए, जिसमें एक युवक के पेट पर गोली लगी। इस दौरान वहां लोग इकट्‌ठा हो गए और फाइनेंसरोंफाइनेंसरों की स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इससे घबराकर फाइनेंसर वहां गाड़ी छोड़कर भाग गए।  सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। घायल युवक ने बताया कि उन्होंने जितने पैसे लिए थे, उससे कहीं ज्यादा दे चुके, लेकिन फाइनेंसर पीछा नहीं छोड़ रहे। घायल को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

दीवार से टकराकर पेट को छूते हुए निकली गोली

घायल कर्ण सिंह ने बताया कि दो फाइनेंसर रविंद्र व लवनीत स्कार्पियो गाड़ी में दोपहर करीब दो बजे आए और आते ही गाली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली दीवार से टकराकर उसके पेट से छुते हुए निकली, जिससे वह घायल होकर गिर गया। उसने बताया कि तीन दिन पहले भी आरोपी धमकी देकर गए थे।

दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज 

पुरानी सब्जी मंडी थाना के जांच अधिकारी एएसआई महेश ने बताया कि तेज कॉलोनी में फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। जहां एक स्कार्पियो गाड़ी को कब्जे में लिया गया। पुलिस ने मामले में 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

फाइनेंसरों से 25 हजार कर्जा लिया था

कर्ण के दोस्त ललित ने बताया कि उन्होंने फाइनेंसर रविंद्र व लवनीत से करीब 2 महीने पहले 25 हजार रुपये का कर्जा मांगा था। उन्होंने 5 हजार फाइल चार्ज कहकर उन्हें 20 हजार रुपये दिए। इस पैसे के बदले वह 37 हजार रुपये दे चुके हैं। एक-दो किस्त नहीं दे पाने की वजह से पेनाल्टी लगा रहे हैं। बार-बार पैसों के लिए दबाव बनाकर नाजायज परेशान कर रहे हैं।
 

jindal steel jindal logo
5379487