Chandigarh Police: चंडीगढ़ से पुलिस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बीती शाम यानी वीरवार 23 जनवरी को नाकाबंदी के दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस फायरिंग कर दी। हमले के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमले के दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद कार लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी लुधियाना की गाड़ी में सवार थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

नाका तोड़कर भागे बदमाश 

गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर 38 ए की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के बाहर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। कांस्टेबल प्रदीप का कहना है कि नाकाबंदी के दौरान उन्होंने देखा कि तेज रफ्तार से मारुति फ्रांक्स कार आ रही थी। कार में दो लोग सवार थे। पुलिस ने उन्हें कार रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन आरोपी नाका तोड़कर कार भगा ले गए। कुछ दूरी पर जाकर कार से एक बदमाश उतर गया, उस दौरान मौका देखकर कॉन्स्टेबल प्रदीप ने बदमाश को दबोच लिया।

लेकिन कार सवार बदमाश ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए कॉन्स्टेबल पर कार चढ़ाने की कोशिश की। उस दौरान डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के सीनियर कॉन्स्टेबल दीप ने प्रदीप की मदद की और दोनों ने कार सवार बदमाश को पकड़ लिया। आरोपी ने पकड़े जाने पर पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरु कर दी। आरोपी ने लगातार चार गोलियां चलाई, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। लेकिन दोनों बदमाश फरार हो गए। गनीमत रही कि इस हमले में पुलिसकर्मियों के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

Also Read:  शराब पीने से रोकने पर भड़का हरियाणा पुलिस का SPO, बेटे और बहू को मारी गोली, खुद भी लगाई फांसी

लुधियाना की कार में सवार थे बदमाश

पुलिस की जांच में सामने आया है कि जिस कार में बदमाश सवार थे,वह लुधियाना की रहने वाली ज्योति वर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस की टीम कार के मालिक से पूछताछ करने आरोपियों की तलाश के लिए लुधियाना रवाना हो गई है। पुलिस को आशंका है कि दोनों आरोपी  ड्रग्स के लेनदेन के सिलसिले में कॉलोनी आए होंगे। इसके अलावा पुलिस को आतंकी कनेक्शन की भी आशंका है।

बताया जा रहा है कि सेक्टर 38 ए की कॉलोनी से पहले भी ड्रग्स के आरोपी पकड़े गए हैं। इसके अलावा यहां पर पहले बम फेंकने की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिसकर्मियों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या का प्रयास करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Also Read: हरियाणा के यमुनानगर में मुठभेड़, STF और बदमाशों के बीच चली 20 राउंड फायरिंग, दो वांटेड बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली