Logo
Ambala Road Repair: अंबाला में 10 सड़कों की मरम्मत के लिए हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी है। इन सड़को के निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे।

Ambala Road Repair: हरियाणा सरकार ने अंबाला की 10 सड़कों की मरम्मत के लिए मंजूरी दी है। इसे लेकर परिवहन  एवं श्रम मंत्री अनिल विज का कहना है अंबाला छावनी में 10 सड़कों की मरम्मत के लिए 4.26 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। सड़क बन जाने के बाद अंबाला के लोगों को काफी फायदा होगा। लोगों का सफर आसान बनेगा। वाहन चालकों को जर्जर सड़कों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जर्जर सड़कों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं का लोगों को सामना नहीं करना पड़ेगा।

पिछले साल भेजा था एस्टीमेट

जानकारी के मुताबिक, बीते साल यानी 2024 में 13 जून को पीडब्ल्यूडी की ओर से अंबाला की 10 सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार को एस्टीमेट भेजा गया था। प्रदेश सरकार ने इस साल जनवरी में इस प्रोजेक्ट पर मंजूरी प्रदान की है। अनिल विज का कहना है कि अम्बाला छावनी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की दस सड़कों की मरम्मत पर करीब 4.26 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सड़क बन जाने के बाद गांव के साथ शहर के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।  

कौन सी 10 सड़कों की होगी मरम्मत ?

एस्टीमेट के अनुसार पंजोखरा साहिब से धीरा माजरा गांव तक रोड की मरम्मत होगी। इसी प्रकार नारायणगढ़ हाइवे से गांव बरनाला तक रोड की मरम्मत, नारायणगढ़ हाइवे से गांव मंडौर तक रोड की मरम्मत, टुंडला से लिंक रोड स्थानीय मंडी तक रोड की मरम्मत की जाएगी। इसके साथ ही पंजोखरा साहिब से टुंडला तक लिंक रोड की मरम्मत, जगाधरी रोड पर चंदपुरा से मुन्नरहेड़ी तक मरम्मत, एफसीआई गोदाम के निकट रंगिया मंडी-नन्हेड़ा रोड की मरम्मत होगी। इसके अलावा जीटी रोड से नन्हेड़ा से रंगिया मंडी रोड की मरम्मत, शाहपुर से मच्छौंडा रोड की मरम्मत और जीटी रोड से मच्छौंडा रोड की मरम्मत की जाएगी।

Also Read: ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट पर 5452 करोड़ की लागत से काम शुरू, यहां बनेंगे स्टेशन

अम्बाला छावनी में रिंग रोड भी बनेगा

कैबिनेट मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में अम्बाला छावनी में लगातार विकास के काम किए जा रहे हैं। अंबाला में सड़को के अलावा  मुख्य जगाधरी रोड, महेशनगर रोड व अन्य कई सड़कों को नया बनाया गया है। इस तरह टांगरी बांध रोड से नई रोड जीटी रोड तक बनाई जा रही है। इस रोड के माध्यम से चालक जगाधरी रोड से होते हुए सीधा जीटी रोड  तक जा सकेंगे।

इस  रोड के बन जाने के बाद शाहपुर, मच्छौंडा, चंद्ररपुरी, सुंदरनगर, सेक्टर निवासी, घसीटपुर व अन्य क्षेत्रों के लोग आसानी से अंबाला आ सकेंगे। इसके अलावा अम्बाला छावनी में रिंग रोड भी बनाया जा रहा है, जिस पर करीब 1500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह रिंग रोड 40 किलोमीटर लंबा बनेगा। यह रिंग रोड  5 नेशनल हाईवे से कनेक्ट होगा।  

Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हरियाणा में रेलवे लाइन शिफ्टिंग की वजह से 18 ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

5379487