Haryana Chief Secretary Meeting: हरियाणा सरकार प्रदेश में चल रही परियोजनाओं में काम कर रहे ठेकेदारों के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है। चीफ सेक्रेटरी डॉ. विवेक जोशी ने 100 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। चीफ सेक्रेटरी ने लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के भी आदेश दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में 25 परियोजनाओं की समीक्षा की गई, जो कुल 17,516 करोड़ रुपए से अधिक लागत से उद्योग एवं वाणिज्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, सिंचाई एवं जल संसाधन और अन्य विभागों से संबंधित हैं। बैठक के दौरान चीफ सेक्रेटरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सिंचाई एवं जल संसाधन, उद्योग एवं वाणिज्य, लोक निर्माण तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों के अधिकारियों का एक पैनल बनाया जाए। इसका उद्देश्य परियोजना के समय सीमा की समीक्षा करना है।
इन ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई
चीफ सेक्रेटरी ने बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिेए कि सभी लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया जाए। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि परियोजनाओ के लिए टेंडर जारी करने से पहले पर्यावरण और वन विभाग की मंजूरी सहित अन्य आवश्यक मंजूरियों प्राप्त की जाएं, जिससे परियोजनाओं को समय रहते पूरा किया जा सके।
इस बैठक में बताया गया कि चरखी दादरी जिले में बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के 35 गांवों को नहरी पेयजल की व्यवस्था करवाने के लिए 100 करोड़ की परियोजना पूरी हो चुकी है। इसके अलावा एक अन्य परियोजना भी लगभग पूरी होने वाली है, जिसमें नूंह जिले के नगीना और पिनगवां खंडों के 52 गांवों और 5 ढाणियों में जलापूर्ति सुधार का काम किया जा रहा है।
मई तक पूरा होगा 6 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों का काम
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी सुधीर राजपाल ने बताया कि प्रदेश में 194.30 करोड़ रुपये की लागत से 6 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों का काम चल रहा है, जो कि अपने निर्धारित समय 31 मई, 2025 तक पूरा हो सकता है। इसके अलावा करनाल के कुटैल में पंडित दीन दयाल उपाध्याय विज्ञान विश्वविद्यालय का काम भी पूरा हो चुका है। साथ ही इसके लिए चिकित्सा से जुड़े जरूरी उपकरणों और कर्मचारियों की भर्ती का काम भी किया जा रहा है। बता दें कि करनाल के इस विश्वविद्यालय का निर्माण 761.51 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।
भिवानी में भी मेडिकल कॉलेज का काम पूरा
बैठक में जानकारी दी गई कि भिवानी में चल रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का प्रोजेक्ट भी लगभग पूरा हो चुका है। इसे 535.55 करोड़ रुपए खर्च करके तैयार किया जा रहा है। इसका काम मार्च तक पूरा होने की संभावना है। इस कॉलेज में बायो मेडिकल उपकरण लगाने का काम चल रहा है और जल्द ही कर्मचारियों की भर्ती भी की जाएगी।
इसके अलावा चीफ सेक्रेटरी ने आई.एम.टी. सोहना ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट्स में बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय मेडिकल कॉलेज, इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के निर्माण, पंजूपुर, भगत फूल सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के चरण तीन के निर्माण के साथ सिरसा में संत सरसाई नाथ जी राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की भी समीक्षा की है।