Woman Murdered in Nuh: नूंह से महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने वारदात को उस समय अंजाम दिया है जब महिला अपने पति के साथ खेतों में सिंचाई कर रही थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दंपत्ती से पैसे और मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

दंपती से लूटे 3 हजार रुपए और मोबाइल फोन

मामला नूंह बिछौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गौहेता गांव की है। मृतक महिला के पति का नाम इनायत है। पुलिस को दी गई शिकायत में इनायत ने बताया कि वह बीती रात यानी 27 जनवरी सोमवार को खेतों में सिंचाई कर रहे थे। उस दौरान वहां पर 4 नकाबपोश बदमाश आ गए। इनायत ने बताया कि बदमाश लूट के इरादे से आए थे। बदमाशों ने उनसे पैसे और फोन देने के लिए कहा। जिसके बदमाशों ने दंपती से 3 हजार रुपए और मोबाइल फोन छीन लिया।

Also Read: फरीदाबाद में 15 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या करने वाला गिरफ्तार, पुलिस के सामने किए ये खुलासे

महिला के सिर में मारी गोली

इनायत का कहना के बदमाशों ने उनकी पत्नी से गहने देने के लिए कहा। लेकिन महिला के पास गहने नहीं मिले और बदमाशों ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगे। महिला ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर महिला के सिर में गोली मार दी। जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। बिछोर थाना प्रभारी जगबीर का कहना है कि महिला की शव पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेड़ा अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस का कहना है चारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

Also Read: पानीपत में लिव-इन पार्टनर ने महिला का गला दबाकर किया मर्डर, 5 साल की बेटी ने खोले राज