Logo
Nuh Road Accident: नूंह में तेज रफ्तार कार की टक्कर से 14 साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Nuh Road Accident: नूंह से दर्दनाक मामला सामने आया है। नूंह में ओवरस्पीड कार ने 14 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त किशोर का सिर फट गया और हाथ-पैर टूट गए। इस हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पुल की दीवार से टकराया बच्चा

मृतक की पहचान 14 वर्षीय साहिब के तौर पर हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में झिमरावट के रहने वाले नसीब ने बताया कि बीती शाम यानी 2 फरवरी रविवार को शाम 7 बजे गांव के रहने वाले जान मोहम्मद के साथ घर जा रहा था। नसीब ने बताया कि उनके साथ उनका पोता साहिब भी था। जब वह तीनों दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे के पास पहुंचे, उस दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने साहिब को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त साहिब उछलकर 10 मीटर दूर पुल की दीवार से टकरा गया, जिसकी वजह से उसका सिर फट गया और उसके हाथ और पैर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। हादसे में  मौके पर साहिब की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया।

Also Read: जींद में धुंध के कारण सड़क हादसा, दो बसों के बीच जोरदार टक्कर, 10 यात्री घायल, इन जिलों में भी हुए हादसे

मॉर्च्युरी में रखवाया शव 

पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद का कहना है कि, हादसे के बारे में पता लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने  शव को अपने कब्जे में लेकर अल-आफिया-अस्पताल मांडीखेड़ा की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर की गाड़ी के नंबर का भी पता लगा लिया है, इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाईमें जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा। 

Also Read: अंबाला में बेकाबू कार, भंडारे में शामिल होने जा रहे लोगों को कुचला, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

5379487