Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना खंड के जेवंत गांव के लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने गांव में भरे पानी को निकालने के लिए 3 करोड़ 75 लाख की राशि को मंजूरी दी है। मानसून के समय में भारी बारिश की वजह से इस की हालत टापू जैसी हो गई थी। यहां तक कि लोगों को आने-जाने के लिए भी ट्यूब का इस्तेमाल करना पड़ता था। जलभराव के कारण गांव की सड़कें डूब गई थीं, जिससे पास के शहर से भी संपर्क नहीं हो पा रहा था।
इसके अलावा बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो गया था। कई महीनों तक ग्रामीणों को बहुत समस्याएं झेलनी पड़ीं। इसके समाधान के लिए कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन उसका समाधान नहीं किया गया। अब ये मामला सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के संज्ञान में आया और उन्होंने तुरंत ही इसके समाधान के लिए फंड जारी कर दिया।
किसानों को हो रही थी ज्यादा समस्या
जेवंत गांव की सरपंच रुबीना ने बताया कि जलभराव की समस्या काफी पुरानी है। पूरे गांव में पानी भर जाने की वजह से किसान रबी की फसल की बुआई तक नहीं कर पाए। इसके अलावा पशुओं को चारा मिलना भी बंद हो गया। उन्होंने बताया कि जब समस्या ज्यादा बढ़ने लगी, तो लोगों ने आने-जाने के लिए हवा से भरे ट्यूब का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन से लेकर मंत्रियों से मदद मांगी गई, लेकिन किसी ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया।
सरपंच रुबीना ने बताया कि जेवंत गांव अन्य गांवों के मुकाबले काफी नीचे है, जिसके कारण बाकी के गांवों का पानी आकर इसी गांव में रुक जाता है। हाल ही में जब ये मामला पुन्हाना से बीजेपी के प्रत्याशी रहे एजाज खान के संज्ञान में आया, तो प्रशासन ने इंजन लगाकर पानी निकासी का काम किया। इससे ग्रामीणों को जलभराव से थोड़ी राहत मिली थी।
समाधान के लिए 3.75 करोड़ होंगे खर्च
अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौधरी एजाज खान गांव की बढ़ती समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार की सिंचाई मंत्री तक यह मामला पहुंचाया। मंत्री श्रुति चौधरी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए गांव से पानी की निकासी के लिए 3 करोड़ 75 लाख रुपए मंजूर किया है। इसके बाद गांव की सरपंच रुबीना ने एक पत्र लिखकर भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी एजाज खान, मंत्री श्रुति चौधरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत सरकार का धन्यवाद किया है।
इस तरह निकाला जाएगा पानी
गांव में पानी जल्द ही पानी की निकासी का काम शुरू किया जाएगा। अधाकारियों ने बताया कि गांव में बड़े-बड़े पाइप लगाए जाएंगे, जिसे नहर से जोड़ा जाएगा। अधाकारियों का कहना है कि इससे गांव में जलभराव की समस्या को पूरी तरह से खत्म किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राशि आने के बाद तुरंत ही पानी निकासी का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस खबर से पूरे गांव के लोगों में खुशी का माहौल है, क्योंकि पिछले काफी समय से गांव टापू में बदल गया था।
ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में लगेगा अटल बिहारी वाजपेयी का स्टेच्यू, 100 फीट होगी ऊंचाई, जानिए और क्या होगा खास?