Logo
Palestine Flags Raised in Nuh: नूंह में ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीनी झंडे लहराए गए हैं। ऐसे में यहां भारी पुलिस बल तैनात रहा है।

Palestine Flags Raised in Nuh: नूंह में आज यानी 31 मार्च सोमवार को ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए। बताया जा रहा है, नमाज के बाद लोगों ने यहां हाथों में तख्तियां और फिलिस्तीन का झंडा लेकर फिलिस्तीन के पक्ष में नारे लगाए गए हैं। इसे लेकर लोगों का कहना है कि उन्होंने नमाज के करके  फिलिस्तीन में अमन और शांति की दुआ मांगी है।

जुलूस में बच्चे से लेकर बूढे़ तक हुए शामिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला नूंह के घासेड़ा गांव का है। आज ईद की नमाज के बाद  मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हुए। नमाज अता करने के बाद उन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकाला। बताया जा रहा है कि जुलूस शांतिपूर्ण रहा। इस जुलूस में बूढ़े, जवान और बच्चे सभी शामिल थे। सभी ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। इसके अलावा उन्होंने भारत का समर्थन करते हुए तिरंगा भी लहराया है।

तख्तियों पर लिखे फिलिस्तीन के समर्थन में नारे

नमाजियों के हाथों में झंडे के अलावा तख्तियां भी दिखाई दी, जिन पर फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लिखे हुए थे। उन पर लिखा था, 'सभी भाई फिलिस्तीन के लिए दुआ करें'। उन्होंने कहा भी कि उन्होंने नमाज के दौरान फिलिस्तीन में अमन-चैन की दुआ मांगी है। नमाजियों का कहना है कि फिलिस्तीन में इजराइल के हमले से वह काफी दुखी है। इसे लेकर सभी मुस्लिम परेशान है, इसलिए उन्होंने आज ईद पर नमाज अता कर फिलिस्तीन के लिए अपना समर्थन हासिल किया है। नमाजियों ने सभी मुसलमानों से अपील करते हुए फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए कहा है।

Also Read: रोहतक में 101 कुंडीय यज्ञ का आयोजन, आर्य समाज से जुड़े संगठन शामिल हुए, जाट कॉलेज मैदान में संपन्न हुआ

वक्फ बिल का भी जताया विरोध 

जुलूस में शामिल लोग बाजू पर काली पट्‌टी बांधकर नमाज के लिए आए थे। ऐसा करके उन्होंने वक्फ बिल का बी विरोध जताया। जुलूस के वक्त पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद रही। ऐसे पुलिस ने माहौल बिगड़ने नहीं दिया। पुलिस ने कड़ी निगरानी के साथ जुलूस को संपन्न कराया।

Also Read: पीएम के मन की बात में छाया पानीपत, पूरी दुनिया से हजार करोड़ के वेस्ट कपड़ों को लाकर पानीपत में करते हैं रिसाइकिल

5379487