Panipat Municipal Corporation Election: हरियाणा के पानीपत में नगर निगम चुनाव के लिए 27 फरवरी तक नामांकन दाखिल किया जाएगा। जिसके बाद 9 मार्च को वोटिंग होगी। बीजेपी ने पानीपत में अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी। अब बीजेपी ने पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए जिला स्तरीय संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बता दें कि इस संकल्प पत्र में कोई नया ऐलान नहीं किया है। इसमें केवल सिर्फ 17 वादे किए गए हैं, कि निगम के कार्यों में आते हैं। इसको लेकर जब बीजेपी के जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे एक टोल फ्री नंबर भी जारी करेंगे, जिससे बहुत से काम घर बैठे करवाए जा सकेंगे।

घर बैठे करवा सकेंगे ये काम

जिलाध्यक्ष ने बताया कि इसमें कई सारे काम ऐसे शामिल होंगे, जो कि लोग घर बैठे ही कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि इन कामों में प्रॉपर्टी टैक्स, एनओसी और हाउस टैक्स से जुड़े काम शामिल होंगे। बीजेपी ने दावा किया है कि लोगों को अब ऐसे कामों के लिए निगम कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीजेपी का कहना है कि ये काम मात्र टोल फ्री नंबर पर कॉल करने से ही हो जाएंगे। कॉल करने पर निगम से जुड़ा कोई कर्मचारी उस व्यक्ति तक पहुंचेगा और उसके काम को पूरा करेगा।

कांग्रेस ने 26 को उतारा मेयर प्रत्याशी

बीजेपी ने पानीपत में सभी 26 सीटों पर पार्षद प्रत्याशी मैदान में उतारे हुए हैं। बीते मंगलवार को सीएम नायब सैनी ने बीजेपी मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का नामांकन दाखिल करवाया है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने बुधवार को गुपचुप तरीके से अपने उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। बता दें कि कांग्रेस ने निगम मेयर प्रत्याशी के लिए सविता गर्ग को टिकट दिया है। 

ये भी पढ़ें: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, डिलीवरी बॉय से लेकर दर्जी को दिया टिकट

संकल्प पत्र में बीजेपी ने किए ये वादे 

  • ट्रैफिक मैनेजमेंट- बीजेपी के घोषणा पत्र में पानीपत में यातायात को आसान बनाने के उद्देश्य वादा किया गया है कि जीटी रोड जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पुल के नीचे की रेलिंग पिलर के साथ लगाकर जीटी रोड को चौड़ा किया जाएगा। इससे लोगों को यातायात में सुविधा होगी।
  • पार्किंग सिस्टम- शहर में चंडीगढ़ की तरह स्काईलार्क पार्किंग के लिए अलग से स्थान दिया जाएगा।
  • इसके अलावा महिलाओं और जनता की सुरक्षा के लिए मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे कि शहर में हो रहे अपराध पर नियंत्रण किया जा सके।
  • स्ट्रीट लाइट्स- रात में अंधेरे से छुटकारा दिलाने के लिए मेन चौक चौराहों पर नई लाइटें लगाई जाएगी| साथ ही देवी मंदिर से बबैल नाके तक ड्रेन नंबर-1 के किनारे पर जाली लगाकर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
  • जन जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी- समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम अधिकारियों, चिकित्सकों और सक्रिय नागरिकों को शामिल करके एक स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति का गठन किया जाएगा।
  • डेंगू और मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों के रोकथाम के लिए समय-समय पर सभी जगहों पर दवा छिड़काव करवाया जाएगा।
  • रेनीवेल प्रोजेक्ट के तहत शहर में यमुना नदी से शहर में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
  • बीजेपी के घोषणा पत्र के मुताबिक, ड्रेन नंबर-1 को पक्का बनाकर सड़क का निर्माण किया जाएगा। ये सड़क शहर में एक मिनी बाईपास की तरह काम करेगी।
  • नियमित रूप से शहर के सभी नालों की सफाई करवाई जाएगी, जिससे गंदगी को कम किया जा सके।
  • वहीं, यातायात एवं हादसों को रोकने के लिए असंध रोड नहर के दोनों तरफ सड़क बनवाया जाएगा।
  • शहर में धार्मिक और शिक्षण संस्थानों के नजदीक चल रहे मीट मार्केट व बूचड़खाने को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा।
  • आवारा पशु प्रबंधन एवं देखभाल- सड़को पर घूम रहे बेसहारा पशुओं, कुत्तों और बंदरों से छुटकारा दिलाने हेतु उनकी आबादी पर नियंत्रण पाने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा उन पशुओं के लिए उचित चिकित्सा देखभाल के लिए समर्पित पशु आश्रय की स्थापना की जाएगी। साथ ही एक शिकायत निवारण प्रणाली स्थापित की जाएगी, जहां पर नागरिक आक्रामक या घायल जानवरों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट कर सकेंगे।
  • पब्लिक टॉयलेट की व्यवस्था- शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और नियमित देखभाल का इंतजाम किया जाएंगा। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से शौचालय बनाए जाएंगे।
  • शहर में कचरा मैनेजमेंट को बेहतर किया जाएगा, जिससे कि कचरा उठाने के लिए संग्रहण प्रणाली को ज्यादा कुशल बनाया जा सके।
  • शहर में विकास कार्यों और आवश्यक सेवाओं के लिए नगर निगम अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। किसी भी काम को लेकर अधिकारियों की जनता के प्रति जवाबदेही होगी।
  • वार्ड/मोहल्ला समिति गठन- कॉलोनियों के विकास में सामूहिक भागीदारी के लिए जागरूक और उत्साही व्यक्तियों की वार्ड/मोहल्ला समितियां गठित की जाएंगी। ये समितियां अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा कर बेहतर बनाने के सुझाव देंगी।

आखिर में भूजल संग्रहण के लिये पौधरोपण और बारिश के पानी हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से बरसाती पानी को जमीन में उतार कर भू-जल स्तर सुधार के प्रबंध किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी पानीपत पहुंचे, मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का दाखिल कराया नामांकन, आप और कांग्रेस पर कसा तंज