Panipat Municipal Corporation elections : पानीपत नगर निगम चुनाव में नामांकन दाखिल करने में केवल एक दिन बचा था। सभी कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने गुपचुप मेयर और पार्षदों के टिकट फाइनल कर दिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रह वरिंद्र बुल्ले शाह के ऑफिस में सविता गर्ग को मेयर पद के लिए टिकट दिया गया। वह पुराने कांग्रेसी व व्यवसायी संजय गर्ग की धर्मपत्नी हैं। भाजपा ने यहां पर सामान्य सीट होने के बावजूद ओबीसी कोमल सैनी को टिकट दिया है।
सभी पार्षद पद पर भी उम्मीदवारों का चयन
कांग्रेस ने नगर निगम के मेयर पद के लिए सविता गर्ग को उम्मीदवार के रूप में चुना है। इसके अलावा, सभी पार्षद पदों के लिए भी अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है। हालांकि, पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने की योजना बनाई है, लेकिन टिकट वितरण का तरीका पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। शायद बगावत रोकने या फिर समय बचाने के लिए ऐसा किया गया है।
कौन हैं कांग्रेस की प्रत्याशी सविता गर्ग
सविता गर्ग के पति संजय गर्ग कॉटन वेस्ट के पुराने कारोबारी हैं। वे काफी समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। शहर में अग्रवाल समाज में एक प्रतिष्ठित चेहरा है। ऐसे में शहर में जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है।
सीएम नायब सिंह सैनी के मेयर प्रत्याशी के परिवार से हैं नजदीकी संबंध
बीजेपी ने पानीपत नगर निगम के मेयर पद के लिए एक ओबीसी उम्मीदवार पूर्व पार्षद कोमल सैनी को चुना है। कोमल सैनी 2018 में वार्ड-11 से पार्षद रह चुकी हैं और उनका कद स्थानीय राजनीति में अच्छा माना जाता है। कोमल सैनी की मेयर उम्मीदवार के रूप में नियुक्ति के पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि वे ओबीसी समुदाय से आती हैं और मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं। कोमल सैनी बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी हैं और उनके ससुर राजकुमार सैनी भी पार्षद रह चुके हैं। सीएम नायब सिंह सैनी उनका नामांकन दाखिल करवाने खुद आए थे।