बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ : वर्तमान में समाज बेटा और बेटी को एक नजर से देखने लगा है। शहर के कालाका रोड स्थित विकास नगर निवासी बोदनराम और निर्मला देवी ने अपनी बेटी ममता की शादी से पहले घोड़ी पर बनवारा निकालकर समाज को एक सार्थक संदेश दिया। ममता को घोड़ी पर बैठाकर गाजे-बाजे के साथ कॉलोनी में घुमाया गया। परिवार और रिश्तेदार बनवारे में नाचते-गाते दिखाई दिए। 

दो बेटियों की हो चुकी शादी

बोदनराम की दो बड़ी बेटियों की पहले ही शादी हो चुकी है। बोदनराम का कहना है कि उन्होंने अपने बेटियों को कभी भी बेटों से कम नहीं समझा। घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकालने का मकसद भी समाज को संदेश देना हैं।

यह भी पढ़ें : आपकी बेटी हमारी बेटी योजना: हरियाणा की सरकार बेटी के जन्म पर देती है 21 हजार रुपये, जानिये कैसे मिलेगा स्कीम का लाभ