फौजी को नशा भारी पड़ा : रेवाड़ी में शराब के नशे में डायल-112 पर महिला पुलिसकर्मी से बदतमीजी करने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से दुर्व्यहार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना के समय शराब के नशे में धुत था। नशे में वह महिला पुलिसकर्मी को ओयो होटल आने के लिए बोल रहा था। 

महिला पुलिसकर्मी बोली-पुलिस थाने आ जा, मोबाइल किया बंद

पुलिस के अनुसार वीरवास सायं किसी व्यक्ति ने डायल-112 नंबर पर फोन किया था। फोन एक महिला पुलिसकर्मी ने अटैंड किया था। फोन करने वाले ने महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया। उसने महिला पुलिसकर्मी से कहा कि घर आ जा या ओयो होटल आ जा। महिला पुलिसककर्मी ने भी जवाब देते हुए कहा कि पुलिस थाने आ जा। इसके बाद फोन करने वाले ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। 

नंबर किया ट्रेस, धारूहेड़ा के हनुमान फौजी का निकला

पुलिस ने उस नंबर का पता लगाया तो यह नंबर धारूहेड़ा की रामनगर कॉलोनी निवासी हनुमान फौजी का निकला। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की ईआरवी मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि अपने मकान की छत पर पुलिसकर्मियों के साथ भी आरोपी शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगा। उन्हें गंदी गालियां देने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे काबू करने के बाद हवालात का रास्ता दिखाते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें : दादरी के अस्पताल में फर्जीवाड़ा : तीन कर्मचारियों ने ड्राइविंग लाइसेंस के मेडिकल की फर्जी रसीद छपवाकर किया बड़ा घोटाला, कई विभाग जांच में जुटे