youth was kidnapped in Rewari : कुतुबपुर के युवक को रेलवे स्टेशन के पास से हथियारबंद बदमाशों ने अगवा कर लिया। उसके दोस्तों से फोन-पे पर पैसे डलवाने के बाद बदमाशों ने युवक की चेन व अंगूठी तक गिरवी रखवा दी। उसके पैसों पर ऐश करते हुए बदमाशों ने जयपुर में भी फायरिंग करते हुए लूट का प्रयास किया। युवक को चार दिन बाद में सकुशल गाड़ी सहित बदमाश रेलवे स्टेशन के पास ही छोड़कर फरार हो गए। सीआईए ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तीन पिस्तौल व 10 कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
अलवर से लौटकर दोस्तों को छोड़ा
रेल विभाग में कार्यरत कुतुबपुर निवासी गौरव अपने दोस्तों के साथ टाटा पंच कार में अलवर में शादी समारोह में गया था। इसके बाद जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी पूजा ने 25 फरवरी को रामपुरा पुलिस थाने में पति के लापता होने का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद युवक की तलाश शुरू की थी। गत 28 फरवरी को गौरव सकुशल लौट आया। उसने थाना रामपुरा पुलिस को बयान दर्ज कराए तो पुलिस हरकत में आ गई। उसने बताया कि अलवर से वापस आने के बाद वह रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्तों को छोड़कर घर लौट रहा था।
लघुशंका के लिए रुका तो बदमाशों ने घेरा
रेलवे स्टेशन से कुछ दूर चलने पर उसने लघुशंका के लिए गाड़ी रोक दी। इसी दौरान 4 हथियारबंद युवकों ने उसे हथियार दिखाकर गाड़ी में बैठा लिया। उसी की गाड़ी में बंधक बनाकर उससे पैसों की मांग की गई। जब उसने बताया कि उसके पास पैसे नहीं है तो उसे दोस्तों से पैसे मंगवाने के लिए कहा गया। उसके दो दोस्तों ने 10 और 5 हजार रुपये उसके पास ट्रांसफर कर दिए।
पटौदी ले जाकर 70 हजार में गिरवी रखवाए जेवर
गौरव के अनुसार बदमाशों ने उससे सोने की चेन, अंगूठी व एटीएम कार्ड छीन लिए। बाद में उसे पटौदी ले जाकर चेन व अंगूठी 70 हजार रुपये में गिरवी रखवा दिए। पैसे लेकर यह लोग उसे राजस्थान के अलवर और जयपुर की ओर ले गए। अलवर के पूरव गांव के पास इन लोगों ने लूट के इरादे से एक कार चालक पर गोली चलाई, जबकि जयपुर के आगरा रोड पर भी स्विफ्ट कार चालक पर फायर किया। आरोपी उसे 28 फरवरी की रात रेलवे स्टेशन के पास ही गाड़ी सहित छोड़कर फरार हो गए।
सीआईए ने हथियारों के साथ पकड़े
रामपुरा पुलिस थाने में गौरव के बयान दर्ज होने के बाद सीआईए की टीमें हरकत में आ गर्इं। सीआईए ने इस मामले में तावडू बैंक कॉलोनी निवासी शेखर, सोनीपत के खरखौदा निवासी अर्जी उर्फ हरजीत व महेंद्रगढ़ के माता मसानी चौक निवासी अंकित को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्तौल व 10 कारतूस बरामद किए गए हैं। तीनों को कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके एक अन्य साथी की भी तलाश की जा रही है। दूसरी ओर गौरव के सुरक्षित घर लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।