रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-48 (NH-48) पर उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक लेन बदल दी और पीछे से आ रही एक कार उसके नीचे घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गया और कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
कार के ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला
यह दुर्घटना रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-48 पर स्थित निखरी गांव के पास हुई। जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक ने अचानक लेन बदल दी। ठीक उसके पीछे आ रही कार के ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला और कार सीधा ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। हादसे में कार चला रहे तेजपाल की मौके पर ही मौत हो गई। तेजपाल उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के लुत्फीपुर गांव के निवासी थे।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया हादसे का पूरा मंजर
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र, जिनका घटनास्थल के पास गैराज है, ने बताया कि वह रात को सड़क पार कर पेट्रोल पंप से पानी लेने गए थे। वापस लौटते समय उन्होंने देखा कि एक ट्रक बहुत तेज रफ्तार से आ रहा था। ट्रक चालक ने अचानक से लेन बदल दी, जिससे ट्रक सीधे लॉस्ट लेन में चला गया। पीछे से आ रही कार को बचने का मौका नहीं मिला और वह ट्रक में जा घुसी। जितेंद्र ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक के नीचे फंसी कार को निकाला गया। लेकिन तब तक तेजपाल की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, ड्राइवर फरार
धारूहेड़ा थाना के जांच अधिकारी एएसआई विपिन कुमार ने बताया कि ट्रक की तेज रफ्तार और अचानक लेन बदलने की वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र के बयान के आधार पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
हादसों का बढ़ता सिलसिला और सतर्कता की जरूरत
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की गंभीरता को उजागर कर दिया है। हाईवे पर तेज रफ्तार से चलने वाले भारी वाहनों द्वारा की जाने वाली लापरवाही, आम नागरिकों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है। इस तरह की घटनाएं आमतौर पर तब होती हैं जब ड्राइवर न तो ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं और न ही वाहन की गति पर नियंत्रण रखते हैं। ट्रक चालक द्वारा अचानक लेन बदलना और ओवरस्पीडिंग इस हादसे की प्रमुख वजह बनें।
तेजपाल की असामयिक मौत ने उनके परिवार को गहरा सदमा दिया है। जानकारी के अनुसार, वह एक जिम्मेदार परिवारिक व्यक्ति थे और रोज़गार के सिलसिले में किसी काम से दिल्ली जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजन रेवाड़ी पहुंचे, जहां शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके सुपुर्द कर दिया गया।