Anil Vij Action: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज अपने खास अंदाज और एक्शन की वजह से जाने जाते हैं। आज एक बार फिर हरियाणा के गब्बर एक्शन में दिखाई दिए। रविवार दोपहर को मंत्री अनिल विज रोहतक पीजीआई पहुंचे थे। इस दौरान एक महिला अपने परिजनों के साथ अनिल विज से मुलाकात करके शिकायत करते हुए खुद को घरेलू हिंसा का पीड़ित बताया। इसके बाद अनिल विज ने तुरंत एसपी को कॉल करके कार्रवाई के आदेश दिए। बता दें कि मंत्री रोहतक पीजीआई में बीजेपी कार्यकर्ता से मिलने के लिए आए थे।
'आज की तारीख में होना चाहिए FIR'
रोहतक पीजीआई में मंत्री अनिल विज से ओमेक्स सिटी की एक महिला ने अपने परिजनों के साथ मुलाकात की। महिला ने बताया कि उसके घर वालों ने मारपीट करके उसे घर से बाहर निकाल दिया है। पीड़ित महिला ने मंत्री विज से कहा कि पुलिस से शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इसके बाद मंत्री अनिल विज ने तुरंत एसपी को फोन मिलाया और कहा कि एसपी साहब, ओमेक्स में रहने वाली महिला को घरवालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वह इलाका आईएमटी थाना के अंतर्गत आता है। अनिल विज ने कहा कि बाकी सारे काम बाद में होंगे, लेकिन पहले एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज की ही तारीख में एफआईआर दर्ज हो जाना चाहिए।
बीजेपी कार्यकर्ता से मिलने पहुंचे थे विज
दरअसल, पिछले कई दिनों से अंबाला के रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र तिवारी रोहतक पीजीआई में एडमिट हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्हें इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया था लेकिन हालात में ज्यादा सुधार नहीं हुआ। परिजनों ने बताया कि मुंबई से राहत ने होने पर सुरेंद्र को पीजीआई में भर्ती करवाना पड़ा। इसकी सूचना मिलने के बाद ही मंत्री अनिल विज सुरेंद्र तिवारी से मिलने के लिए पीजीआई रोहतक पहुंचे थे। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र तिवारी से मुलाकात कर जल्द ठीक होने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें: अंबाला के युवक को दुबई में नौकरी का झांसा: अनिल विज ने दिए कार्रवाई के आदेश, IG को सौंपी जिम्मेदारी