Sirsa Police: सिरसा में नशा तस्करों ने CIA पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हादसा उस समय हुआ जब पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के लिए उनका पीछा कर रही थी। लेकिन तस्करो ने उस दौरान पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
तस्करों ने गाड़ी में रखा था डोडापोस्त
जानकारी के अनुसार, CIA पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब के तीन-चार नशा तस्कर गाड़ी में डोडापोस्त लेकर आए हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आरोपियों को जब पुलिस के बारे में पता लगा तो वह कार समेत मौके से फरार हो गए। जिसके बाद CIA की चार टीमों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम लगातार तस्करों को पकड़ने की कोशिश में लगी रही। पुलिस टीम तस्करों का करीब 30 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक पीछा करते हुए सिरसा तक पहुंच गई। लेकिन तस्करों को पुलिस पकड़ नहीं पाई।
Also Read: सोनीपत की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट का बदमाशों पर शिकंजा, मुठभेड़ में एक घायल, 3 गिरफ्तार
पुलिस की गाड़ी डिवाइडर से टकराई
जिसके बाद ऐलनाबाद की सीआईए टीम ने इसकी सूचना सिरसा सीआईए को दे दी। जिसके बाद सिरसा की CIA टीम ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने रानियां रोड पर नशा तस्करों की गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। लेकिन आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर लगने के बाद डिवाइडर भी टूट गया और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद मौका देखकर आरोपी कार समेत मौके से फरार हो गए। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Also Read: हिसार में 4 दोस्त हुए सड़क हादसे का शिकार, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार