Vice President Jagdeep Dhankhar: सिरसा में आज 5 मार्च बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ में माता हरकी देवी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। धनखड़ ने दीक्षांत समारोह में 362 स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी। उन्होंने संस्थान के स्टूडेंट्स और फैकल्टी को भारतीय संसद में मेहमान के रूप में आने के लिए कहा है। धनखड़ ने स्टूडेंट्स और फैकल्टी को लंच पर बुलाया है। उन्होंने कहा कि हर स्टूडेंट को रिसीव करने का उन्हें मौका मिलेगा। धनखड़ के साथ मंत्री रणबीर गंगवा और पूर्व विधायक अभय चौटाला भी मौजूद रहे। इसके बाद धनखड़ ने जननायक चौधरी देवीलाल (जेसीडी) विद्यापीठ में 400 स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी हैं।
मैं जो कुछ भी हूं चौधरी देवीलाल की वजह से हूं- जगदीप धनखड़
समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि 'मेरी हैसियत चौधरी देवीलाल के साथी की नहीं हो सकती, मैं तो उनके चरणों में रहा हूं।' उपराष्ट्रपति ने जेसीडी विद्यापीठ में बने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला म्यूजियम का भी उद्घाटन किया। धनखड़ ने पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को याद करते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, उसकी जड़ में चौधरी देवीलाल का संपूर्ण योगदान है। मेरी राजनीतिक शिक्षा दीक्षा चौधरी देवीलाल के चरणों से शुरू हुई है।
ओढ़ा में चौधरी देवीलाल की धर्मपत्नी के नाम पर बनी संस्था में आना मेरे लिए तीर्थ में आने जैसा है। चौधरी देवीलाल व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच थे। मुझे याद है कि जयपुर में पहली बार उनके दर्शन किए थे। उस समय उन्होंने ही कहा था कि चुनाव लड़ना है, लीडर बनो। जब भी जीवन में मेरे सामने शंका होती है या अलग विचार आते हैं, तो मैं पूरी तरह से चौधरी देवीलाल की शिक्षा व दीक्षा की तरफ झुक जाता हूं और किसान व गांव के हित को सर्वोपरि रखता हूं। यही मेरी जड़ें हैं।'
देश के युवक-युवतियों के लिए अपार संभावना- धनखड़
समारोह में धनखड़ ने भारत की अर्थव्यवस्था पर कहा कि, भारत की अर्थव्यवस्था में पिछले एक दशक में काफी सुधार हुआ है। ये बिल्कुल अकल्पनीय और चमत्कारी है। आज हमारी अर्थव्यवस्था पांचवें पायदान पर है। उन्होंने कहा कि सदियों तक जिन्होंने हम पर राज किया, हम उनसे आगे निकल गए हैं। उपराष्ट्रपति ने युवाओं से कहा कि दीक्षांत समारोह माइल स्टोन होता है। दीक्षांत समारोह शिक्षांत नहीं है। शिक्षा जीवन भर चलेगी।
आज हमारे देश के युवक-युवतियों के लिए अपार संभावनाएं हैं। वह अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति अनेक माध्यमों से कर सकते हैं। चाहे आकाश हो या अंतरिक्ष भारत की छलांग हर क्षेत्र में दिख रही है। पर इस सब में सबसे बड़ा महत्व नारी शक्ति का है। एक तिहाई उपस्थिति विधानसभाओं व लोकसभा में निश्चित है। हरियाणा विधानसभा में यह संख्या 30 से ज्यादा होगी।
असफलता सफलता की कुंजी है- धनखड़
उन्होंने कहा कि किसान परिवार से विशेष जो बच्चे-बच्चियां आते हैं, उनकी सोच में बदलाव की आवश्यकता है। लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था जय जवान, जय किसान। यह बहुत बड़ी बात कही थी। अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जोड़ दिया, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान। वर्तमान प्रधानमंत्री ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए कहा, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। मैं कहना चाहता हूं, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान व जय पहलवान। हरियाणा में देश का अन्नदाता रहता है। देश की सुरक्षा के प्रहरी यहां से जाते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि आज के दिन हर किसान परिवार को सोचने की जरूरत है।
धनखड़ ने कहा कि गांव अर्थव्यवस्था में बदलाव लाइए। यह बदलाव हमारे बालक-बालिकाएं करेंगे। धनखड़ ने कहा कि कृषि उत्पादन का कितना बड़ा व्यापार है। हमारी भागीदारी क्यों नहीं है। मैं अपील करूंगा कि अपने लिए सीमाएं मत रखिए। भयमुक्त होइए। असफलता से बिल्कुल मत डरिए। असफलता सफलता की कुंजी है। पहले प्रयास में ही अधिकांश लोग सफल नहीं होते हैं। उनको असफल मत कहिए। आपके लिए संभावनाओं का टोकरा बढ़ता जा रहा है। सोच बड़ी रखिए।
#WATCH | Sirsa, Haryana | Vice President Jagdeep Dhankhar and his wife Sudesh Dhankhar felicitated at the Convocation ceremony of Mata Harki Devi Group of Institutions in Odhan village in Sirsa district. Vice President Jagdeep Dhankhar is the chief guest of the event. pic.twitter.com/z9Hqbi0PmY
— ANI (@ANI) March 5, 2025
जगदीप धनखड़ ने अभय चौटाला के घर लंच किया
जेसीडी विद्यापीठ के डायरेक्टर डॉक्टर जयप्रकाश के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हाथों विद्यापीठ के अलग-अलग छह कॉलेजों के 400 स्टूडेंट्स को डिग्री मिली। जिसमें जेसीडी डेंटल कॉलेज, जेसीडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जेसीडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, जेसीडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जेसीडी मेमोरियल पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल रहे। जेसीडी में कार्यक्रम खत्म होने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अभय चौटाला के घर पर लंच करने गए।
Also Read: गुरुग्राम निकाय चुनाव में सियासत गर्म, BJP के ट्रिपल इंजन सरकार पर दीपेंद्र हुड्डा का तंज, मनोहर लाल खट्टर ने दिया करारा जवाब