इंस्टाग्राम के कमेंट पर बवाल : इंस्टाग्राम पर दो किशोरों का विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। यही नहीं, जब झगड़े को सुलझाने एक किशोर की विधवा मां गई तो दूसरे पक्ष ने गाली-गलौज करते हुए उसे कार के बोनट पर ही एक किलोमीटर तक तेज रफ्तार में ले गए। किसी तरह महिला ने कूदकर जान बचाई। अब महिला का बेटा निजी अस्पताल में है। वहीं, महिला ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। 

कमेंट के बाद दोनों पक्षों में हुई मारपीट

सोनीपत के सेक्टर-15 निवासी पूजा ने बताया कि बेटा 10वीं कक्षा का स्टूडेंट है। उसका मॉडल टाउन निवासी एक अन्य युवक से इंस्टाग्राम पर विवाद हुआ। दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते थे, लेकिन एक कमेंट पर बहस हो गई। उनका बड़ा बेटा जोकि 12वीं का स्टूडेंट है, वह मामले को सुलझाने की कोशिश करने लगा। दूसरे पक्ष ने उन्हें मॉडल टाउन बुलाकर पीट दिया। इसके बावजूद रात करीब 1:30 बजे उस युवक के पिता ने फोन कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

हमला हुआ तो मां को फोन कर बुलाया 

मामला यहीं नहीं थमा। महिला का बेटा जब डीएवी स्कूल के पास अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। तभी दूसरा पक्ष कार में वहां आया और उस पर हमला बोल दिया। मेरे पास फोन आया तो मैं कुछ रिश्तेदारों के साथ पहुंची। जब मैंने कार सवार हमलावरों को रोकना चाहा तो उन्होंने टक्कर मारकर मुझे बोनट पर गिरा दिया। जब मैं बोनट पर थी तभी उन्होंने कार को तेज रफ्तार में दौड़ा लिया और मुझे एक किलोमीटर तक ले गए। इस दौरान गिरकर मेरी जान भी जा सकती थी। जब कार भीड़ की वजह से थोड़ी धीमी हुई तो मैंने कूदकर अपनी जान बचाई। हमलावरों ने दोबारा बेटे पर हमला बोल दिया। हम सिविल अस्पताल पहुंचे तो हमलावरों ने वहां आकर भी धमकी दी। हमने कई बार डायल 112 पर सूचना दी, लेकिन पुलिस कर्मचारी नहीं आए। बाद में भी उन्हें ही फोन कर थाने आने का दबाव बनाया गया, जबकि मेरा बेटा अस्पताल में भर्ती है। पुलिस मामले को रफा-दफा करना चाहती है। 

महिला के पति की 2 माह पहले हो चुकी है मौत

महिला ने बताया कि दो महीने पहले ही पति बिजेंद्र की हार्टअटैक से मौत हुई थी। यह दुख अभी कम भी नहीं हुआ था कि अब यह बवाल जिंदगी में आया हुआ है और पुलिस भी मदद नहीं कर रही है। पूजा ने बताया कि उनकी नागरिक अस्पताल के सामने गर्ग फोटोस्टेट के नाम से दुकान थी, जिसे पति चलाते थे।

यह भी पढ़ें : हरियाणा बजट सत्र के तीसरे दिन हंगामा: कांग्रेस ने पूछा- महिलाओं को 2100 रुपये कब देंगे, कृष्ण बेदी ने 'खटाखट' का जिक्र कर किया पलटवार