Logo
हरियाणा के सोनीपत में रोहतक रोड पर बना हुआ पुराने वाला रेलवे ओवरब्रिज इन दिनों खतरा बना हुआ है। सुबह हाईटगेट लगाया गया, लेकिन शाम को वह झुक गया। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

सोनीपत: रोहतक रोड पर बना हुआ पुराने वाला रेलवे ओवरब्रिज इन दिनों खतरा बना हुआ है। लगभग एक माह बाद आरओबी पर हाइटगेज लगाकर भारी वाहनों को बंद किया गया था, लेकिन अब रविवार शाम तक आरओबी पर हाइटगेज फिर से झुक गया। अससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक दो दिनों में यह हाइटगेज फिर से टूट जाएगा। हालांकि हाइट गेज झुकने के बाद भी हलके वाहनों का आवागमन जारी है और भारी वाहनों पर रोक लगी हुई है। लेकिन जैसे ही हाइटगेज टूटेगा, फिर से भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। जो आरओबी की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। आरओबी 32 साल पुराना है और अब कमजोर पड़ने लगा है।

6 नवंबर को बंद किया भारी वाहनों को आवागमन

बता दें कि आरओबी के कमजोर होने के चलते छह नवंबर को रोहतक रोड पर आमजन की सुरक्षा के चलते हाइट गेज लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही बंद की थी। लेकिन 8 नवंबर की रात को ही किसी वाहन की टक्कर से हाइट गेज टूट गया। ऐसे में आरओबी पर भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। रेलवे ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर आरओबी को भारी वाहनों के लिए असुरक्षित बताते हुए इसे बंद करने की मांग की। पत्र पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त से मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने हाइट गेज लगाकर पुराने आरओबी को भारी वाहनों के लिए दोबारा बंद कर दिया, लेकिन शाम को किसी वाहन की टक्कर से हाइट गेट थोड़ा झुक गया।

1992 में पहला तो 2014 में बना दूसरा आरओबी

लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की तरफ से रोहतक रोड स्थित ओवरब्रिज का निर्माण 1992 में किया गया था। खरखौदा की तरफ से आने वाले वाहन इसी आरओबी के जरिये आईटीआई चौक की तरफ उतरते थे। आरओबी का दूसरा हिस्सा वर्ष 2014 में बनाया गया था। जो पहले वाले आरओबी से थोड़ा ऊंचा भी हैं। मौजूदा स्थिति में खरखौदा की ओर से आने वाले वाहन पुराना आरओबी और आईटीआई चौक की ओर से आने वाले नए वाले आरओबी का इस्तेमाल करते हैं।

सर्वे रिपोर्ट के इंतजार में विभाग

रेलवे की ओर से मार्च 2023 में पुराने आरओबी की मरम्मत का कार्य करवाया गया था। इस दौरान पुराने आरओबी से आवाजाही बंद की गई थी। उस समय रेलवे ने मुख्यालय पत्र लिखकर आईआईटी रुड़की से सर्वे कराया था। सर्वे में आईआईटी टीम ने निरीक्षण के दौरान पुराने आरओबी से भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने के संकेत दिए थे। इसके बाद रेलवे ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा। अब आईआईटी रुड़की की सर्वे रिपोर्ट के आने का इंतजार है, जिसमें पता लग सकेगा कि आरओबी भारी वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार है या नहीं।

वाहन की टक्कर लगने से हुआ तिरछा

लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता पंकज गौड़ ने कहा कि उपायुक्त से मंजूरी लेने के बाद रोहतक मार्ग स्थित पुराने आरओबी पर हाइट गेज लगाकर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। हाइटगेज को किसी वाहन ने टक्कर मारकर ही तिरछा किया होगा। इसके जल्द ठीक करवा दिया जाएगा। भारी वाहन चालकों को नए आरओबी से गुजारा जा रहा है।

5379487