Sonipat Train Accident: सोनीपत में ट्रेन की चपेट में आने से पिता और बेटे की मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगते ही राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव के पास मिले डॉक्यूमेंट्स की मदद से उनकी शिनाख्त की है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी हादसे के बारे में सूचित कर दिया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा ?

पूरा मामला सोनीपत के ईदगाह कॉलोनी का है मृतकों की पहचान 36 साल के मेहरबान और 8 साल के सुफियान के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में मृतकों के परिजन ने बताया कि सुफियान की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। हादसे वाले दिन मेहरबान अपने बेटे सुफियान को दवाई दिलाने के लिए लेकर गया था। जब मेहरबान अपने बेटे को लेकर रेलवे लाइन पार कर रहा था, लेकिन सुफियान भागने लगा। तभी वहां पर ट्रेन आ गई। ट्रेन आती देख मेहरबान उसे बचाने दौड़ा तो दोनों ही चपेट में आ गए। दोनों पिता और बेटे की मौके पर मौत हो गई।

Also Read: गुरुग्राम में हाईवे पर एक्सीडेंट, श्रद्धालुओं से भरी इको गाड़ी को कार ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत और 6 घायल

पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद ट्रेन के ड्राइवर ने इस मामले में स्टेशन मास्टर को बताया। स्टेशन मास्टर ने राजकीय रेलवे थाना पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद रेलवे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। शवों का आज पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Also Read: गुरुग्राम के लोगों की बल्ले-बल्ले, शहर में चलेगी 100 नई इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों को प्राइवेट वाहनों पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर