Logo
हरियाणा के सोनीपत में एक बाप ने ही अपने बेटे की हत्या की साजिश रच डाली। उसने बेटे के नौकर को उसकी सुपारी दी और हत्या करवा दी। पुलिस को देरी से सूचना मिलने पर जवानों ने चित्ता को बुझाकर अवशेष कब्जे में लिए ताकि सबूत इकट्ठे किए जा सके। जानें क्या हुआ था ऐसा?

बाप ही निकला बेटे की हत्या का मास्टरमाइंड : सोनीपत के छतैहरा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पिता ने अपने बेटे की हत्या के लिए डेयरी में काम करने वाले नौकर को सुपारी दी थी। बताया जा रहा है कि बेटे के नशा करने को लेकर दोनों के बीच कलह चल रही थी। सबूत मिटाने के लिए शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। पुलिस ने चित्ता को बुझाकर कुछ अवशेष इकट्ठा किए। 

खेत में बने कोठड़े में दिया हत्या को अंजाम

छतैहरा निवानी राकेश ने बरोदा थाना पुलिस को बताया कि उसके ताऊ का बेटा निक्कू गांव में भैंसों की डेयरी चलाता था। डेयरी में अमन उर्फ मामन नौकर था। 16 मार्च को जब वह चाचा जगबीर और पड़ोसी संदीप के साथ खेतों में गए तो उन्होंने देखा कि खेत में बने कोठड़े में निक्कू का शव पड़ा था। उसके शरीर पर चोट के भी निशान थे। मृतक के परिजनों को संदेह हुआ और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब नौकर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की पूरी कहानी बयां कर दी। आरोपी नौकर ने बताया कि उसने पहले मालिक को शराब पिलाई, फिर धारदार हथियार से हमला किया और रस्सी से भी गला घोंट दिया।

परिजनों ने दे दी थी चित्ता को आग, पुलिस ने बुझाई

हत्या के बाद परिवार ने इसे सामान्य मौत बताकर जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि, पुलिस को मामले में गड़बड़ी का शक हुआ और जब जांच शुरू की गई तो सच सामने आ गया। पुलिस ने अंतिम संस्कार के बाद चित्ता से अस्थियां बरामद कर जांच के लिए भेजी हैं।

पिता और नौकर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

सोनीपत पुलिस ने मृतक के पिता रणबीर और नौकर अमन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

jindal steel jindal logo
5379487