Gold medalist Powerlifter Murder in Sonipat: सोनीपत के प्रगति नगर में आज यानी 9 फरवरी रविवार को 20 वर्षीय पावरलिफ्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उस समय हुई जब युवक अपने क्लासमेट के घर आया हुआ था। उस दौरान युवक ने अपनी बाइक गली में खड़ी कर दी थी, इस बात पर युवक का एक व्यक्ति के साथ झगड़ा हो गया था। आरोपी ने गुस्से में आकर युवक पर फायरिंग करते हुए 4-5 गोलियां चला दीं। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। घायल युवक कोअस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
स्टूडेंट के साथ की मारपीट
मृतक की पहचान 20 वर्षीय वंश के रूप में हुई है। वंश ककरोई रोड के विकास नगर का रहने वाला था। वंश सेकंड ईयर का छात्र था। पढ़ाई के साथ-साथ वंश दूध बेचने का काम भी करता था। वारदात के समय वंश अपनी क्लासमेट अक्षिता और वंशिका के घर से चार्जर की लीड लेने प्रगति नगर गया था। वंश ने अपनी बाइक गली में खड़ी कर दी थी। उस दौरान कुलदीप नाम का व्यक्ति अपनी कार लेकर वहां आ गया। बाइक खड़ी रहने के कारण कुलदीप को कार निकालने में परेशानी होने लगी। जिसके बाद कुलदीप ने वंश के साथ गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि कुलदीप ने गुस्से में आकर वंश पर फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने मृतक की क्लासमेट्स के साथ भी मारपीट की है।
Also Read: फरीदाबाद में 15 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या करने वाला गिरफ्तार, पुलिस के सामने किए ये खुलासे
पुलिस जांच में जुटी
गोली का शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन तब तक कुलदीप मौके से फरार हो गया था। घायल अवस्था में वंश को अस्पताल ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि वंश के पिता का आज दिल्ली के अस्पताल में किडनी में गांठ का ऑपरेशन भी था। वंश पावरलिफ्टिंग में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर गोल्ड और नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडलिस्ट भी रह चुका है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Also Read: पानीपत में लिव-इन पार्टनर ने महिला का गला दबाकर किया मर्डर, 5 साल की बेटी ने खोले राज