Logo
Sonipat Spa Center Raid: पुलिस ने मुरथल में स्पा सेंटर पर रेड करते हुए देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने स्पा संचालक, मैनेजर और कर्मचारी को अरेस्ट किया है। इसके अलावा 4 महिलाओं को भी पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Sonipat Spa Center Raid: सोनीपत के मुरथल में पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी की है। छापेमारी करते हुए पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने देह व्यापार में शामिल 2 विदेशी महिलाओं समेत 4 महिलाओं को पकड़ा है। इसके अलावा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से  62 हजार 50 रुपए कैश भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

पुलिस ने कैसे की कार्रवाई ?

पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरथल में NH-44 स्थित 51 माइल स्टोन में तीसरी मंजिल पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सेंटर का नाम द रिबॉर्न स्पा एंड वेलनेस बताया जा रहा है। स्पा सेंटर के मालिक का नाम नवीन राणा हैं। पुलिस का कहना है कि मामले के बारे में पता लगने के बाद उन्होंने एक योजना बनाई थी। योजना के तहत पहले पुलिस ने अपनी तरफ से में विनय नाम के व्यक्ति को कस्टमर बनाकर सेंटर पर भेजा था।इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान कमरा नंबर 5 में विनय को आपत्तिजनक हालत में महिला के साथ पकड़ लिया था। इसके बाद पुलिस ने स्पा में लगे कैमरों को भी खंगाला है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने काउंटर से एक रजिस्टर भी बरामद किया है। पुलिस ने स्पा संचालक अतिशय, मैनेजर सुमित और कर्मचारी संदीप को भी मौके से गिरफ्तार किया है।

Also Read: करनाल के सुपर मॉल में दो स्पा सेंटर में छापेमारी, 10 लड़कियों और 3 लड़कों को पकड़ा, कमरों से मिली ये चीजें

पुलिस को पीड़ित महिलाओं ने क्या बताया ?

पुलिस पूछताछ में पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उन्हें यह काम मजबूरी में करना पड़ता है। इसके अलावा  देह व्यापार से जो पैसा स्पा मालिक को मिलता है। उनमें से प्रति ग्राहक पर महिलाओं को 500 रुपए दिए जाते हैं। शेष पैसा स्पा मालिक के पास रहता है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उनके दस्तावेज और मोबाइल फोन स्पा संचालक अपने पास रखता था।

काम के बाद उन्हें पैसे समेत कागजात और फोन भी लौटा दिया जाता है। पुलिस ने पीड़ित महिलाओं को महिला पुलिसकर्मियों की निगरानी सुरक्षित जगह भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मुरथल थाना में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Also Read: मसाज कर रही लड़की बोलीं- हमसे जबरन करा रहे देह व्यापार, 10 आरोपी गिरफ्तार

5379487