सोनीपत। शहर के प्रगति नगर में रविवार को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर राष्ट्रीय स्तर के पावर लिफ्टर की हत्या कर दी गई। हत्या की वजह गली में पार्किंग को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है। युवक अपनी परिचित युवती के घर डाटा केबल लेने आया था और उसने अपनी बाइक पड़ोसी के घर के पास खड़ी थी। पड़ोसी अपनी गाड़ी लेकर आया तो पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि इसी झगड़े में पड़ोसी ने पिस्तौल से युवक की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया है। वहीं परिजनों के बयान के आधार पर पड़ोसी और उसके परिजनों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
साथ में जिम करने वाली युवती के घर गया था वंश
जानकारी के अनुसार विकास नगर में रहने वाला 20 वर्षीय वंश मूल रूप से सरगथल का रहने वाला था और दूरस्थ शिक्षा के जरिये स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। द्वितीय वर्ष का छात्र वंश विकास नगर में ही दूध की डेयरी भी चलाता था। इसके अलावा वह बेंच प्रेस में राष्ट्रीय स्तर का पावर लिफ्टर भी था। उसने राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था। वंश रविवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे प्रगति नगर में अपने साथ जिम करने वाली युवती के साथ घर गया था। बताया जा रहा है कि वह युवती के पास डाटा केबल लेने गया था।
पड़ोसी की कार पार्किंग में दिक्कत हुई तो छिड़ा विवाद
वंश ने अपनी बाइक को युवती के घर के पास खड़ा किया था। इसी दौरान युवती के पड़ोस में रहने वाला कुलदीप कार लेकर वहां आ गया था। कार को पार्किंग करने के दौरान गली में खड़ी बाइक बाधा बन रही थी। जिस पर उन्होंने रोष जताया। बताया जा रहा है कि इस पर वंश मलिक व परिचित युवती व उसके परिजन घर से बाहर आ गए। इसी बीच कुलदीप ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर उनमें हाथापाई हो गई। कुलदीप के परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। आरोप है कि गुस्से में कुलदीप पिस्तौल लेकर आया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गई। उसने वंश को करीब पांच गोलियां मारी, जिसमें दो पेट, एक चेहरे, सीने व कमर में लगी बताई जा रही है। उसके बाद आरोपित मौके से भाग गए। वंश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
![Police team investigating the murder of a power lifter in Sonipat. Police team investigating the murder of a power lifter in Sonipat.](https://img.haribhoomi.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/Police_team_investigating_the_murder_of_a_power_lifter_in_Sonipat._1739116936.webp)
वंश के पिता अस्पताल में थे भर्ती, होना था ऑपरेशन
वारदात की जानकारी मिलने पर डीसीपी नरेंद्र सिंह कादियान, एसीपी राहुल देव, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ व सिटी थाना प्रभारी महेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने मामले में युवक के चाचा ब्रजेश के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक के पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह निजी अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उनका ऑपरेशन होना था। वारदात के बाद उन्हें घर लाया गया।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसीपी राहुल देव ने बताया कि वंश के परिजनों की शिकायत के आधार पर कुलदीप व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। वंश को चार पांच गोलियां मारी गई हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि विवाद बाइक गली में खड़ी करने को लेकर हुआ है। मामले की जांच कर रही है।